Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह 11 बजे सहारनपुर में जनसभा करेंगे। राधा स्वामी सत्संग मैदान में होने वाली रैली के लिए भाजपा ने एड़ी-चोटी तक जोर लगा रखा है। तो वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी मां सोनिया गांधी और अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ जयपुर और हैदराबाद में जनसभा में घोषणा पत्र जारी करेंगे।
पीएम मोदी की सहारनपुर में सभा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली सहारनपुर राधा स्वामी सत्संग मैदान में सुबह साढ़े 11 बजे होगी। भाजपा की रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और रालोद सुप्रीमो जयंत सिंह भी मंच साझा करेंगे। इसके अलावा एनडीए के सहयोगी दलों के नेता भी रैली का हिस्सा होंगे। इसके लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। आयोजन स्थल के सामने सड़क के दूसरी तरफ पीएम का हेलीपैड बनाया गया है। जबकि अन्य वीवीआईपी के हेलीपैड अलग-अलग स्थानों पर बनाए गए हैं।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के 6 अप्रैल, 2024 को उत्तर प्रदेश और राजस्थान में सार्वजनिक कार्यक्रम।
लाइव देखें:
📺https://t.co/ZFyEVldUYK
📺https://t.co/vpP0MInUi4
📺https://t.co/lcXkSnNPDn
📺https://t.co/4XQ2GzqK1N pic.twitter.com/Y61ajdnaty— BJP (@BJP4India) April 5, 2024
यह भी पढ़े: आरजेडी चीफ लालू यादव के ख़िलाफ़ MP की अदालत ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट
आज के पीएम मोदी के कार्यक्रम
सहारनपुर के बाद पीएम मोदी राजस्थान के अजमेर पहुंचेंगे। जहां उनका विमान किशनगढ़ हवाई अड्डे पर उतरेगा और फिर आगे हेलीकॉप्टर से पुष्कर के लिए रवाना होंगे। वहां दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर पीएम मोदी अजमेर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में पुष्कर मेला मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वहां से पीएम मोदी शाम करीब 5 बजकर 15 मिनट पर फिर से गाजियाबाद में रोड शो करने के लिए लौटेंगे। वहां रोड शो करने के साथ आज का चुनावी दौरे खत्म करेंगे।
आज कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge, CPP चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी जी और कांग्रेस महासचिव श्रीमती @priyankagandhi जी दोपहर 1 बजे विद्याधर नगर (जयपुर), राजस्थान में ‘कांग्रेस के न्याय पत्र’ की घोषणा करेंगी।
उन्हें सुनने के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स से जुड़े-
— Congress (@INCIndia) April 6, 2024
यह भी पढ़े: इस सपा प्रत्याशी के साथ हो गया खेला, हस्ताक्षर नहीं होने से नामांकन निरस्त!
कांग्रेस पार्टी के आज के कार्यक्रम
कांग्रेस आज जयपुर और हैदराबाद में मेगा जनसभा करेगी। जिसमें चुनावी घोषणापत्र जारी करेगी। जयपुर की रैली मेें पहले कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र को जारी किया जाएंगा। जहां कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे, सांसद राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम को हैदराबाद में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे एक बड़ी रैली करेंगे। वहां कांग्रेस नेता लोकसभा चुनाव के घोषणापत्र “न्याय पत्र” की प्रति लॉन्च करेंगे। इस जनसभा में 10 लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ आने की उम्मीद है।