पीएम मोदी ऋषि सुनक से हिरोशिमा में हुवे g-7 की समिट में मिले और उस मुलाकात अब बहुत चर्चा हो रही है. और साथ ही भारत ने मुक्त व्यापार के समझौते पर दोनों नेताओ ने बातचीत भी की और इस डील को जारी रखने का फैसाला लिया है.
वही पीएम मोदीने ट्वीट कर कहा की “प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ मुलाकात बहुत सार्थक रही. हमने व्यापार, नवोन्मेष, विज्ञान और ऐसे अन्य क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की.” विदेश मंत्रालय ने ट्वीट करके कहा,की “व्यापक रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा दिया है पीएम मोदी ने हिरोशिमा में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ सार्थक बातचीत की. दोनों नेताओं की दोस्ती को देकर लिखा गया की ‘मजबूत दोस्ती’ है ये,इस मुलाकात की पुरे विश्व पटल पर बात हो रही है.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि मोदी और सुनक ने व्यापार एवं निवेश, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, उच्च शिक्षा और दोनों देशों के नागरिकों के बीच परस्पर संबंधों जैसे व्यापक क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करने पर सहमति व्यक्त की है.तो ये मुलाकत दोनों देशो के नागरिको के लिए बहुत ज्यादा महतवपूर्ण है.
वही भारत और ब्रिटेन पिछले साल जनवरी से FTA पर बातचीत कर रहे हैं, जिसका मकसद एक ऐसे व्यापक समझौते पर सहमति बनाना है, जिससे दोनों देशों के बीच 2022 के अनुमानित 34 अरब पाउंड के द्विपक्षीय व्यापार संबंधों में वृद्धि होने की उम्मीद है. दोनों देशों के बीच भारत-ब्रिटेन FTA के नौवें दौर की वार्ता पिछले महीने कई नीतिगत क्षेत्रों में विस्तृत चर्चा के साथ संपन्न हुई.यही व्यपार दोनों देश के आर्थिक स्तरों को नया स्थान देगा।
मोदी ने ब्रिटिश पीएम के साथ अपनी बातचीत की तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने लिखा, “हिरोशिमा में जी-7 शिखर सम्मेलन के मौके पर ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक के साथ सार्थक चर्चा हुई.” भारत में ब्रिटिश उच्चायोग के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने पीएम मोदी की पोस्ट को रीट्वीट किया किया और लिखा की ये दोस्ती मजबूत दोस्ती है. भारत 2022 की तीसरी तिमाही के अंत में बीती चार तिमाहियों में ब्रिटेन का 12वां सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार थादोनों देशों के बीच हुआ व्यापार ब्रिटेन के कुल व्यापार का 2.1 प्रतिशत था.
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें
Leave a Reply