जानिए क्यों PM मोदी ने अमेरिका में प्रवासी भारतियों से कहा-‘आप सब मेरे मजबूत ब्रांड एंबेसडर हैं’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM मोदी) तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं। अपने दौरे के दूसरे दिन उन्होंने रविवार को न्यूयॉर्क में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया। 7 मिनट के अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने 13000 भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप मेरे मजबूत ब्रांड एंबेसडर हैं। यही वजह है कि मैं आपको ‘राष्ट्रदूत’ कहता हूं।

‘यही कारण है कि मैं आपको ‘राष्ट्रदूत’ कहता हूं’

पीएम ने कहा कि मैंने हमेशा भारतीय समुदाय की क्षमताओं को समझा है। मैंने इसे तब भी समझा, जब मेरे पास कोई आधिकारिक पद नहीं था। आप सभी मेरे लिए हमेशा भारत के मजबूत ब्रांड एंबेसडर रहे हैं। यही कारण है कि मैं आपको ‘राष्ट्रदूत’ कहता हूं। उन्होंने आगे कहा, ”हम ऐसे देश से आते हैं, जहां दर्जनों भाषाएं और बोलियां हैं। दुनिया के सभी धर्म और विश्वास हैं और फिर भी हम एकजुट होकर आगे बढ़ रहे हैं।”

‘दूनिया में भारतीय प्रवासियों की तारीफ ही सुनता हूं’

पीएम ने कहा, ”मैं दूनिया में जहां भी जाता हूं सभी के मुंह से भारतीय प्रवासियों की तारीफ ही सुनता हूं। आपने अमेरिका को भारत से और भारत को अमेरिका से जोड़ा है। अपकी स्किल, आपके टैंलेंट और कमिटमेंट का कोई मुकाबला नहीं। आप लोग 7 समंदर दूर भले आ गए हैं, लेकिन कोई समंदर इतना गहरा नहीं है जो हिंदूस्तान को आपसे अलग कर सके।

ये भी पढे़ंः अमेरिका के साथ भारत की MQ9b ड्रोन डील, कोलकाता में लगाया जाएगा सेमीकंडक्टर प्लांट

प्रधानमंत्री मोदी ने इस साल की शुरुआत में हुए लोकसभा चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि इस चुनाव में उनकी पार्टी ने लगातार तीसरी बार ऐतिहासिक जीत हासिल की। भारत में 2024 में हुआ चुनाव मानव इतिहास का सबसे बड़ा चुनाव था।

‘नमस्कार लोकल से ग्लोबल बन गया।’

वहीं इससे पहले पीएम मोदी ने न अपने भाषण की शुरूआत करते हुए वहां मौजूद लोगों को नमस्ते कहकर अभिवादन दिया। इसके बाद उन्होंने कहा, ” हमारा नमस्ते मल्टीनेशनल हो गया है। नमस्कार लोकल से ग्लोबल बन गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब मैं सीएम से पीएम बना तो यहां कई सवालों के साथ आता था। जब में किसी भी पद पर नहीं था तो उस दौरान मैंने भारत के 29 राज्यों का दौरा किया था।

ये भी पढ़ेंः भारत-अमेरिका के बीच हुआ मेगा ड्रोन डील, जानिए ‘MQ-9B Drone’ की खासियत?

‘पीएम क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे हैं अमेरिका’

बता दें कि शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के गृहनगर विलमिंग्टन, डेलावेयर पहुंचे। जहां उन्होंने क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लिया और दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई। प्रधानमंत्री मोदी और बाइडेन ने भारत-अमेरिका संबंधों को और बेहतर बनाने के तरीकों पर चर्चा की और क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

‘सम्मेलन में इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा पर चर्चा’

पीएम मोदी और बाइडेन ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ क्वाड लीडर्स समिट में भी भाग लिया। छठे क्वाड शिखर सम्मेलन में चारों नेताओं ने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा से लेकर स्वास्थ्य, जलवायु परिवर्तन और वर्तमान भू-राजनीतिक स्थिति जैसे कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री मोदी की तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा का समापन सोमवार को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में ‘समिट ऑफ फ्यूचर’ को संबोधित करते हुए होगा।

ये भी पढ़ेंः America: क्वाड की बैठक में बोले PM मोदी, ‘हम किसी के खिलाफ नहीं हैं’