देश की राजधानी दिल्ली में आज विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। वहीं आज ही के दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचकर संगम में आस्था की डूबकी लगायी। प्रधानमंत्री मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। पीएम करीब ढाई घंटे प्रयागराज में रहेंगे।बता दें कि मोदी का विमान बमरौली एयरपोर्ट पहुंचा था। यहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी के साथ ही दोनों डिप्टी सीएम ने पीएम मोदी का स्वागत किया। एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से पीएम डीपीएस के हैलिपैड पहुंचे। यहां से उनका काफिला अरैल के वीआईपी घाट पहुंचा।
भगवा परिधान में पहुंचे संगम
आपको बता दें प्रधानमंत्री मोदी प्रयागराज पहुंचने के बाद महाकुंभ स्थल में मोटर बोट से सीएम योगी के साथ संगम पहुंचे हैं। उन्होंने भगवा रंग के कपड़े पहन रखे थे। गले में रुद्राक्ष की माला थी। मंत्रोच्चारण के बीच पीएम मोदी ने अकेले ही संगम में डुबकी लगाई।प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है। प्रयागराज कुंभ भारत की आध्यात्मिक धरोहर का प्रतीक है, और पीएम मोदी की मौजूदगी इसे और भव्य बना रही है। वहीं, इस यात्रा के राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं, खासकर जब दिल्ली में मतदान चल रहा है और उत्तर प्रदेश में आने वाले चुनावों की तैयारी हो रही है।
चाक चौबंद प्रसाशन की व्यवस्थाएँ
पीएम मोदी की यात्रा को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है। एसपी ट्रैफिक मेला अंशुमान मिश्रा ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री के आगमन के चलते अरैल घाट से वीआईपी घाट तक जाने वाले मार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात प्रतिबंधित किया गया। एनएसजी और एसपीजी कमांडो चप्पे-चप्पे पर नजर रख रहे हैं। बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड के साथ सुरक्षाकर्मी लोगों की जांच कर रहे हैं। पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए शहर के एंट्री पॉइंट्स पर बैरिकेडिंग कर चेकिंग अभियान चलाया गया। संगम क्षेत्र में भीड़ की एआई कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा पीएसी और आरएएफ की भारी तैनाती की गई हैए जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।हालांकि अन्य किसी तरह की डायवर्जन योजना लागू नहीं की गई ताकि आम जनता को किसी तरह की परेशानी न हो।
View this post on Instagram
महाकुंभ में पीएम मोदी की दूसरी यात्रा
ये प्रधानमंत्री मोदी की महाकुंभ के दौरान दूसरी यात्रा है। इससे पहले 13 दिसंबर 2024 को उन्होंने प्रयागराज का दौरा किया था जहां उन्होंने 5,500 करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था। इन परियोजनाओं का उद्देश्य महाकुंभ के आयोजन को सुचारू बनाना और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना था। उनकी इस यात्रा को धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें:Delhi Chunav 2025: दिल्ली चुनाव में AAP की बढ़ती मुश्किलें, दो विधायकों के खिलाफ हुई FIR दर्ज