‘हमारी सफलता सामूहिक शक्ति में है, न कि युद्ध के मैदान में’…UN में बोले पीएम मोदी

PM Modi in UN: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN) में ‘भविष्य शिखर सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए वैश्विक शांति की अपील की। उन्होंने कहा कि मानवता की सफलता सामूहिक शक्ति में है, न कि युद्ध के मैदान में। वैश्विक शांति और विकास के लिए वैश्विक संस्थानों में सुधार महत्वपूर्ण है और सुधार ही प्रासंगिकता की कुंजी है।

‘भारत में लोगों को गरीबी से ऊपर उठाया ‘

शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि भारत ने कैसे सतत विकास के माध्यम से लोगों को गरीबी से ऊपर उठाया है। उन्होंने कहा, “आज मैं यहां मानवता के छठे हिस्से की आवाज लेकर आया हूं। हमने भारत में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है और यह साबित किया है कि सतत विकास सफल हो सकता है। हम इस सफलता के अनुभव को वैश्विक दक्षिण के साथ साझा करने के लिए तैयार हैं।”

पीएम ने साइबर अपराध के बढ़ते खतरे पर भी बात की

पीएम ने कहा, ”आतंकवाद वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा बना हुआ है। दूसरी ओर साइबर, समुद्री और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्र नए संघर्ष क्षेत्रों के रूप में उभर रहे हैं। वैश्विक कार्रवाई को हमारे अंतिम लक्ष्यों के अनुरूप होना चाहिए।”

पीएम मोदी ने आगे कहा कि प्रौद्योगिकी के सुरक्षित और जिम्मेदार उपयोग के लिए संतुलित विनियमन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, “हम ऐसी वैश्विक डिजिटल गवर्नेंस चाहते हैं, जिसमें संप्रभुता और अखंडता बनी रहे। डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (DPI) एक सेतु होना चाहिए, बाधा नहीं। वैश्विक कल्याण के लिए भारत अपना DPI साझा करने के लिए तैयार है। भारत के लिए ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ एक प्रतिबद्धता है।”

तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर पीएम

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका में हैं। यहां वे क्वाड सम्मेलन में भी शामिल हुए। दौरे के दूसरे दिन उन्होंने प्रवासी भारतीयों को भी संबोधित किया था। इसके अलावा उन्होंने द्विपक्षीय वार्ता के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से यूक्रेन की अपनी यात्रा पर चर्चा की। बैठक के बाद जारी एक संयुक्त तथ्य पत्रक के अनुसार, बाइडेन ने प्रधानमंत्री मोदी की यूक्रेन यात्रा और उनके शांति संदेश की सराहना की।

ये भी पढ़ेंः जानिए क्यों PM मोदी ने अमेरिका में प्रवासी भारतियों से कहा-‘आप सब मेरे मजबूत ब्रांड एंबेसडर हैं’