विभाजन के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा संघर्ष चल रहा है। एलओसी पर लगातार फायरिंग हो रही है. दोनों देशों की सेनाएं कश्मीर को लेकर लड़ रही हैं. ये टकराव आज का नहीं है, भारत और पाकिस्तान के बीच पहले भी युद्ध हो चुका है. ऐसे में आज 26 जुलाई को पूरा देश कारगिल विजय दिवस मना रहा है. आज से 24 साल पहले 1999 में कारगिल की चोटियों पर घुसपैठ कर चुके दुश्मन को खदेड़कर जीत का ऐलान किया था। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना के वीरों को याद किया है.
कारगिल विजय दिवस भारत के उन अद्भुत पराक्रमियों की शौर्यगाथा को सामने लाता है, जो देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणाशक्ति बने रहेंगे। इस विशेष दिवस पर मैं उनका हृदय से नमन और वंदन करता हूं। जय हिंद!
— Narendra Modi (@narendramodi) July 26, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ”कारगिल विजय दिवस भारत के उन अद्भुत वीर पुरुषों की वीरता की गाथा को सामने लाता है, जो देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणा बने रहेंगे.” इस खास दिन पर मैं उन्हें तहे दिल से नमन और सलाम करता हूं।’
हमारे सैनिक कभी बंदूकें नहीं झुकाते: राजनाथ सिंह
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कारगिल विजय दिवस के मौके पर लद्दाख के द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पहुंचे। उन्होंने कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. अपने संबोधन में रक्षा मंत्री ने कहा कि 1999 में भारत की रक्षा के लिए देश के जवानों ने जो शौर्य और वीरता दिखाई, उसे स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा.
‘कारगिल विजय दिवस’ पर द्रास (कारगिल) में आयोजित कार्यक्रम में संबोधन।
https://t.co/CAtHQxKtvs— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 26, 2023
उन्होंने कहा, आज हम खुली हवा में सांस ले सकते हैं क्योंकि 0 डिग्री से नीचे के तापमान में ऑक्सीजन की कमी के बावजूद हमारे सैनिकों ने कभी अपनी बंदूकें नीचे नहीं कीं। आज कारगिल में भारतीय झंडा फहराया जा रहा है क्योंकि 1999 में भारतीय सैनिकों ने अपनी बहादुरी दिखाने के लिए दुश्मन की छाती पर तिरंगा फहराया था।
विजय दिवस देशवासियों के सम्मान के लिए: गृह मंत्री अमित शाह
विजय दिवस के मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया कि कारगिल विजय दिवस करोड़ों देशवासियों के सम्मान की विजय का दिन है. यह उन सभी वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि देने का दिन है जिन्होंने आसमान छूते जज्बे और पहाड़ जैसे मजबूत संकल्प के साथ अपनी मातृभूमि के कण-कण की रक्षा की।
कारगिल विजय दिवस करोड़ों देशवासियों के सम्मान के विजय का दिन है। यह सभी पराक्रमी योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन है जिन्होंने आसमान से भी ऊँचे हौसले और पर्वत जैसे फौलादी दृढ़ निश्चय से अपनी मातृभूमि के कण-कण की रक्षा की। भारत माता के वीर सिपाहियों ने अपने त्याग व… pic.twitter.com/iv7RlROfkg
— Amit Shah (@AmitShah) July 26, 2023
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि भारत माता के वीर जवानों ने अपने त्याग और बलिदान से न केवल इस वसुंधरा वर्चस्व की आन, बान और शान को कायम रखा है, बल्कि अपनी जीती हुई परंपराओं को भी जीवित रखा है। मैं कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से कारगिल की दुर्गम पहाड़ियों पर पुनः शान से तिरंगे को फहराकर देश की अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने के आपके समर्पण को सलाम करता हूँ।
Leave a Reply