PM Modi shared a tweet on Kargil Victory Day, remembered the brave sons of the country

Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस पर पीएम मोदी ने शेयर किया ट्वीट, देश के वीर सपूतों को किया याद

विभाजन के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा संघर्ष चल रहा है। एलओसी पर लगातार फायरिंग हो रही है. दोनों देशों की सेनाएं कश्मीर को लेकर लड़ रही हैं. ये टकराव आज का नहीं है, भारत और पाकिस्तान के बीच पहले भी युद्ध हो चुका है. ऐसे में आज 26 जुलाई को पूरा देश कारगिल विजय दिवस मना रहा है. आज से 24 साल पहले 1999 में कारगिल की चोटियों पर घुसपैठ कर चुके दुश्मन को खदेड़कर जीत का ऐलान किया था। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना के वीरों को याद किया है.

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ”कारगिल विजय दिवस भारत के उन अद्भुत वीर पुरुषों की वीरता की गाथा को सामने लाता है, जो देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणा बने रहेंगे.” इस खास दिन पर मैं उन्हें तहे दिल से नमन और सलाम करता हूं।’

 

हमारे सैनिक कभी बंदूकें नहीं झुकाते: राजनाथ सिंह

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कारगिल विजय दिवस के मौके पर लद्दाख के द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पहुंचे। उन्होंने कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. अपने संबोधन में रक्षा मंत्री ने कहा कि 1999 में भारत की रक्षा के लिए देश के जवानों ने जो शौर्य और वीरता दिखाई, उसे स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा.

 

 

उन्होंने कहा, आज हम खुली हवा में सांस ले सकते हैं क्योंकि 0 डिग्री से नीचे के तापमान में ऑक्सीजन की कमी के बावजूद हमारे सैनिकों ने कभी अपनी बंदूकें नीचे नहीं कीं। आज कारगिल में भारतीय झंडा फहराया जा रहा है क्योंकि 1999 में भारतीय सैनिकों ने अपनी बहादुरी दिखाने के लिए दुश्मन की छाती पर तिरंगा फहराया था।

विजय दिवस देशवासियों के सम्मान के लिए: गृह मंत्री अमित शाह

विजय दिवस के मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया कि कारगिल विजय दिवस करोड़ों देशवासियों के सम्मान की विजय का दिन है. यह उन सभी वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि देने का दिन है जिन्होंने आसमान छूते जज्बे और पहाड़ जैसे मजबूत संकल्प के साथ अपनी मातृभूमि के कण-कण की रक्षा की।

 

 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि भारत माता के वीर जवानों ने अपने त्याग और बलिदान से न केवल इस वसुंधरा वर्चस्व की आन, बान और शान को कायम रखा है, बल्कि अपनी जीती हुई परंपराओं को भी जीवित रखा है। मैं कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से कारगिल की दुर्गम पहाड़ियों पर पुनः शान से तिरंगे को फहराकर देश की अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने के आपके समर्पण को सलाम करता हूँ।

 

 

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें