PM मोदी ने नोएल टाटा से की फोन पर बात, भावुक पोस्ट शेयर कर रतन टाटा को किया याद

Ratan Tata: टाटा संस के करताधर्ता चेयरमैन और दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात को मुंबई के एक अस्पताल में 86 साल की उम्र में निधन हो गया। रतन टाटा के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी समेत देश के तमाम राजनेता, उद्योगपति, खिलाड़ियों और फिल्म स्टारों ने उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की। रतन टाटा के देहान्त के बाद पीएम मोदी ने नोएल टाटा ( Noel Tata)  से फोन पर बात की और अपनी संवेदना व्यक्त की।

पीएम मोदी ने शेयर किया भावुक पोस्ट

पीएम मोदी ने रतना टाटा के साथ अपने मधूर संबंधों को याद कर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई भावुक पोस्ट शेयर किए। पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा, “मेरा मन श्री रतन टाटा जी के साथ अनगिनत मुलाकातों से भरा हुआ है। जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तब मैं उनसे अक्सर मिलता था। हम विभिन्न मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करते थे। उनके दृष्टिकोण को मैंने हमेशा समृद्ध और ज्ञानवर्धक पाया। ये बातचीत तब भी जारी रही जब मैं दिल्ली आया। उनके निधन से अत्यधिक दुःखी हूं। इस दुखद समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।”

PM मोदी ने आगे लिखा, “रतन टाटा जी का एक सबसे अनूठा पहलू था बड़े सपने देखने और समाज को लौटाने के प्रति उनका जुनून। वह शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पशु कल्याण जैसे अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों के अग्रणी समर्थक थे।”

पीएम ने रतना टाटा की तारिफ करते हुए आगे लिखा, ” वह एक दूरदर्शी व्यवसायी नेता, संवेदनशील आत्मा और असाधारण इंसान थे। उन्होंने भारत के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित व्यवसायिक घरानों को स्थिर नेतृत्व प्रदान किया। साथ ही, उनका योगदा

अंतिम संस्कार में शामिल होंगे अमित शाह

रतना टाटा के पार्थिव शरीर को मुंबई के नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स हॉल में रखा जाएगा। जहां आज सुबह 10 बजे से 3 बजे तक लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे। राजकिय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। रतन टाटा के अंतिम संस्कार में गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे।

अमित शाह ने श्रद्धांजलि अर्पित की

वहीं अमित शाह ने भी रतना टाटा को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। शाह ने रतना टाटा के साथ मुलाकात की एक तस्वीरे एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, “महान उद्योगपति और सच्चे राष्ट्रभक्त, श्री रतन टाटा जी के निधन से अत्यंत दुखी हूं। उन्होंने निस्वार्थ भाव से अपना जीवन देश की प्रगति के लिए समर्पित कर दिया। जब भी मैं उनसे मिला, उनके जोश और भारत और उसकी जनता के उत्थान के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने मुझे चकित कर दिया। उनके इस समर्पण ने लाखों सपनों को पनपने का अवसर दिया। समय रतन टाटा जी को उनके प्रिय राष्ट्र से अलग नहीं कर सकता। वह हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेंगे। मेरी संवेदनाएं टाटा समूह और उनके अनगिनत प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति शांति शांति।”

ये भी पढ़ेंः रतना टाटा की राजकीय सम्मान से आज होगी विदाई, सुबह 10 से 3 बजे तक लोग कर सकेंगे अंतिम दर्शन