loader

PM Modi Rajasthan: पीएम मोदी की राजस्थान में 3 बड़ी जनसभा, इन सीटों के बदल जाएंगे समीकरण!

PM Modi in Rajasthan

PM Modi in Rajasthan: भाजपा राजस्थान में एक बार फिर 25 के मिशन के साथ चुनावी मैदान में उतर चुकी है। इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने कई वर्तमान सांसदों के टिकट काट दिए। उनकी जगह नए प्रत्याशियों को उम्मीदवार बनाया गया है। बीजेपी के स्टार प्रचारकों ने अब पहले चरण के मतदान के लिए मोर्चा संभाल लिया है। प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi in Rajasthan) अगले 4 दिन में तीन बड़ी जनसभा होगी। इसमें पीएम मोदी का दौरा 2 अप्रैल, 5 अप्रैल और 6 अप्रैल को प्रस्तावित है। पीएम मोदी की सभाओं से राजस्थान की तीन सीटों का समीकरण बदल सकता है।

कोटपूतली में होगी पहली चुनावी सभा:

बता दें पीएम मोदी मंगलवार को दोपहर में जयपुर ग्रामीण के अंतर्गत आने वाले कोटपूतली में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसको लेकर कार्यक्रम पिछले हफ्ते ही तैयार हो गया था। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और बीजेपी के तमाम पदाधिकारी पीएम मोदी की इस जनसभा की तैयारियों में जुट गए है। पीएम मोदी की लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजस्थान में यह पहली चुनावी सभा होगी। भाजपा ने जयपुर ग्रामीण सीट से राव राजेंद्र सिंह उम्मीदवार बनाया हैं। जबकि उनके सामने कांग्रेस ने पायलट गुट के युवा नेता अनिल चोपड़ा को प्रत्याशी बनाया है।

5 अप्रैल को पीएम की शेखावाटी में चुनावी सभा:

प्रधानमंत्री के भाषण को सुनने के लिए जनता में एक ख़ास उत्साह देखने को मिलता है। राजनीति के जानकारों का मानना है कि इस समय पीएम मोदी देश के अलग-अलग राज्यों में महत्वपूर्ण सीटों पर ही चुनावी सभा कर रहे है। ऐसे में शेखावाटी क्षेत्र में आने वाली चूरू सीट, जो भाजपा का गढ़ रही है। लेकिन इस बार यहां परिस्थिति भाजपा के थोड़ी उलट नज़र आ रही है। राहुल कस्वां ने टिकट कटने के बाद कांग्रेस से हाथ मिला लिया। चूरू में कस्वां परिवार का काफी दबदबा है। ऐसे में इस सीट भाजपा के लिए उनके बागी ही चुनौती बने हुए है।

नागौर सीट पर होगी 6 अप्रैल को चुनावी सभा:

इस बार भाजपा के लिए नागौर सीट भी परेशानी बनी हुई है। पिछले चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन करके चुनाव जीतने वाले हनुमान बेनीवाल ने पाला बदल लिया। जबकि बीजेपी ने ज्योति मिर्धा पर दांव खेला है। हनुमान बेनीवाल की इस क्षेत्र में काफी अच्छी पकड़ मानी जाती है। जबकि बीजेपी ने मिर्धा परिवार को टिकट देकर कांग्रेस गठबंधन को चुनौती दी है। इस समय यहां मुकाबला बराबरी का माना जा रहा है। लेकिन पीएम मोदी की जनसभा के बाद यहां स्थिति बदल सकती है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने प्रत्याशियों की एक और सूची की जारी, जानिए किसको कहां से मिला टिकट..?

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]