यूक्रेन संघर्ष पर पुतिन से बोले पीएम मोदी-‘भारत यूद्ध खत्म करने के लिए हर संभव सहयोग देने को तैयार’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रूस के कजान में 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुंच चुके हैं। कजान पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक में पीएम मोदी ने यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की बात कही। पीएम ने युद्ध समाप्त कराने के लिए भारत की ओर से हरसंभव सहयोग देने की इच्छा व्यक्त की।
#WATCH | Russia: Prime Minister Narendra Modi meets and holds a bilateral meeting with Russian President Vladimir Putin, in Kazan on the sidelines of the 16th BRICS Summit.
(Source: Host Broadcaster) pic.twitter.com/FARmZH7T0U
— ANI (@ANI) October 22, 2024
मोदी ने फिर दोहराई युद्ध खत्म करने की बात
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैं रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष के विषय पर लगातार आपके संपर्क में रहा हूं। जैसा कि मैंने पहले भी कहा है, हम मानते हैं कि समस्याओं का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए। हम शांति और स्थिरता की शीघ्र स्थापना का पूरा समर्थन करते हैं। हमारे सभी प्रयास मानवता को प्राथमिकता देते हैं। भारत आने वाले समय में हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार है।”
#WATCH | Kazan: During his meeting with Russian President Vladimir Putin, PM Modi says, “I have been in constant touch with you on the subject of the ongoing conflict between Russia and Ukraine. As I have said earlier, we believe that the problems should be resolved in a peaceful… pic.twitter.com/YT8NwdNwMJ
— ANI (@ANI) October 22, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले तीन महीनों में रूस की अपनी दो यात्राओं को याद करते हुए कहा कि ये हमारे घनिष्ठ समन्वय और गहरी मित्रता को दर्शाती हैं।
पुतिन के अलावा, प्रधानमंत्री के चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने और अन्य ब्रिक्स सदस्य देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने की संभावना है। यह शिखर सम्मेलन वैश्विक अशांति, जिसमें रूस-यूक्रेन युद्ध और मध्य पूर्व संकट शामिल हैं की पृष्ठभूमि में हो रहा है।
ये भी पढ़ेंः PM मोदी दो दिवसीय रूस यात्रा के लिए रवाना, BRICS समिट में लेंगे हिस्सा