पीएम मोदी ने किया रैपिड रेल में सफर, न्यू अशोक नगर में किया नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार की सुबह साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे अतिरिक्त खंड का उद्घाटन किया है। पीएम मोदी ने इस दौरान साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन से न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन में सवारी भी की है।

लाखों यात्रिकों को मिलेगा इसका फायदा

पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार की सुबह न्यू अशोक नगर में 13 किमी लंबे दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक के सेक्शन का उद्घाटन किया है। बता दें कि इस प्रोजेक्ट की लागत लगभग 4,600 करोड़ रुपये है। दरअसल ये दिल्ली की पहली ‘नमो भारत’ कनेक्टिविटी होगी। इस ट्रेन के जरिए दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा होगी। बता दें कि इस हाईस्पीड और आरामदायक यात्रा सुविधा से लाखों लोग यात्रियों को फायदा मिलेगा। इतना ही नहीं इससे यात्रा में लगने वाला समय एक तिहाई कम हो जाएगा। इस रैपिड मेट्रो के जरिए यात्री न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक सिर्फ 40 मिनट में यात्रा कर सकेंगे।

40 मिनट में दिल्ली से मेरठ का सफर

बता दें कि आज यानी रविवार शाम 5 बजे से यात्रियों के लिए नमो भारत ट्रेनें प्रत्येक 15 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध होंगी। जानकारी के मुताबिक न्यू अशोक नगर से मेरठ दक्षिण तक का किराया सामान्य कोच के लिए 150 रुपये और प्रीमियम कोच के लिए 225 रुपये होगा।

दिल्ली में मेट्रो चरण- IV का उद्घाटन

वहीं पीएम मोदी ने दिल्ली मेट्रो चरण- IV के जनकपुरी और कृष्णा पार्क के बीच लगभग 1200 करोड़ रुपये की लागत से 2.8 किलोमीटर की दूरी का उद्घाटन भी किया है। ये दिल्ली मेट्रो के चरण- IV का पहला खंड है, जिसके उद्घाटन से दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में और विस्तार होगा। बता दें कि इसके उद्घाटन से पश्चिमी दिल्ली के कृष्णा पार्क, विकासपुरी और जनकपुरी जैसे क्षेत्रों को बड़ा फायदा होगा। इसके अलावा दिल्ली मेट्रो चरण- IV के तहत लगभग 6230 करोड़ रुपये की लागत से 26.5 किलोमीटर लंबे रिठाला-कुंडली खंड का शिलान्यास भी किया गया है। दरअसल ये नया कॉरिडोर दिल्ली के रिठाला को हरियाणा के कुंडली से जोड़ने के लिए बनाया जाएगा, जिससे दिल्ली और हरियाणा के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों के बीच कनेक्टिविटी में सुधार होगा।

सीएआरआई में बनेगा अत्याधुनिक भवन

प्रधानमंत्री मोदी इसके अलावा नई दिल्ली के रोहिणी में केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान (सीएआरआई) के लिए एक नए अत्याधुनिक भवन की आधारशिला रखे हैं। इस भवन के बनने की लागत लगभग 185 करोड़ रुपये है। ये नया परिसर स्वास्थ्य और औषधि के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसमें प्रशासनिक ब्लॉक, ओपीडी ब्लॉक, आईपीडी आईपीडी ब्लॉक और एक डेडिकेटेड ट्रीटमेंट ब्लॉक होगा। इसका फायदा शोधकर्ताओं और रोगियों दोनों को होगा।

ये भी पढ़ें:पाक के ब्लूचिस्तान में चलती बस पर बम से हमला, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने हमले की जिम्मेदारी