PM Modi UAE Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे के लिए गुरूवार देर रात दुबई पहुंचे। पीएम मोदी दुबई में क्लाइमेट चेंज को लेकर बेहद हाई प्रोफाइल समिट COP28 में शिरकत करेंगे। दुबई एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi UAE Visit) का भव्य स्वागत। इस दौरान काफी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग मौजूद रहे। दुबई के डिप्टी पीएम शेख सैफ बिन जायद अल नाहयान ने एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की। पीएम मोदी के दुबई पहुंचने पर वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे भी लगे।
काफी महत्वपूर्ण है पीएम मोदी का ये दौरा:
बता दें दुबई में आयोजित हो रहा सीओपी28 समिट 30 नवंबर से 12 दिसंबर तक चलेगा। लेकिन पीएम मोदी इसके लिए सिर्फ दो दिवसीय दौरे पर दुबई गए हैं। इन दो दिनों की अवधि में पीएम मोदी कई महत्वपूर्ण सत्रों को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन समिट के ओपनिंग सेशन को संबोधित करेंगे. वह इसके अलावा तीन उच्चस्तरीय कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे।
Deeply moved by the warm welcome from the Indian community in Dubai. Their support and enthusiasm is a testament to our vibrant culture and strong bonds. pic.twitter.com/xQC64gcvDJ
— Narendra Modi (@narendramodi) November 30, 2023
पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखी ये बात:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में लिखा, ‘COP-28 शिखर सम्मलेन में भाग लेने के लिए दुबई पहुंचा। अब समिट की कार्यवाही का इंतजार है. इसका उद्देश्य एक बेहतर ग्रह बनाना है। यूएई जलवायु कार्यवाही के क्षेत्र में भारत का एक महत्वपूर्ण भागीदार है। दुबई में भारतीय समुदाय के गर्मजोशी से भरे स्वागत से भावुक हूं। उनका सहयोग और उत्साह हमारे वाइब्रेंट कल्चर और मजबूत संबंधों का गवाह है।’
अबकी बार, 400 पार’ के नारे लगाए:
पीएम मोदी का ये दौरा कई मायनों में बेहद अहम माना जा रहा हैं। क्योंकि खाड़ी देशों में काफी तादाद में भारतीय लोग नौकरी और अपना बिज़नेस कर रहे हैं। ऐसे में पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए काफी संख्या में भारतीय सुमदाय के लोग एकत्रित हुए। उन्होंने इस दौरान ‘अबकी बार, 400 पार’ के नारे लगाए. इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।