PM Modi Ukraine Visit: PM मोदी ने जेलेंस्की को भारत आने का दिया न्योता, कहा- ‘भारत हमेशा शंति का पक्षधर रहा’
PM Modi Ukraine Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को यूक्रेन की यात्रा पर थे। इस दौरान उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की। जेलेंस्की से बातजीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत हमेशा शंति का पक्षधर रहा है। बताचीत के दौरान पीएम मोदी ने जेलेंस्की को भारत आने का न्यौता भी दिया।
‘युद्ध और हिंसा समस्या का समाधान नहीं’
यूक्रेनी राष्ट्रपति से बातजीत के दौरान पीएम मोदी युद्ध और हिंसा किसी समस्या का समाधन नहीं हैं। समस्या का एक मात्र हल बातचीत और कूटनीति ही है। पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर भारत की स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि यूद्ध में भारत का रूख कभी भी न्यूट्रल नहीं था, हम हमेशा शांति के पक्षधर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः PM Modi Ukraine Visit: PM मोदी ने जेलेंस्की को गले लगाया, जंग में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित की
We also had discussions about the ongoing conflict. It is of topmost importance that peace be maintained. A peaceful solution to the conflict is best for humanity. pic.twitter.com/7nv7SjkvbQ
— Narendra Modi (@narendramodi) August 23, 2024
यूक्रेन के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास मैरिंस्की पैलेस में मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर बोलते हुए कहा, ‘यूद्ध की विभिषिका से दूख होता है। युद्ध बच्चों के लिए विनाशकारी होता है।’
जेलेंस्की को भारत आने का न्योता दिया
पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘भारत हमेशा से शांति के पक्ष में रहा है। मैं कुछ दिन पहले ही रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मिला था। तब मैंने मीडिया के सामने उनकी आंख से आंख मिलाकर कहा था कि यह युद्ध का समय नहीं है।’ पीएम मोदी और यूक्रेनी राष्ट्रपति के बीच मैरिंस्की पैलेस में करीब 3 घंटे बैठक हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने जेलेंस्की को भारत आने का न्योता दिया।
President @ZelenskyyUa and I had very productive discussions in Kyiv today. India is eager to deepen economic linkages with Ukraine. We discussed ways to boost cooperation in agriculture, technology, pharma and other such sectors. We also agreed to further cement cultural… pic.twitter.com/EOrRyHeNX7
— Narendra Modi (@narendramodi) August 23, 2024
दोनों देशों ने चार समझौतों पर किया हस्ताक्षर
जानकारी के मुताबिक इस दौरान भारत और यूक्रेन ने चार अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। भारत और यूक्रेन मानवीय मदद, कृषि, चिकित्सा और सांस्कृतिक क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई।
वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेलेंस्की कीव में ‘यूक्रेन नेशनल म्यूजियम’ गए। यहां दोनों नेताओं ने रूस-यूक्रेन युद्ध में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
ये भी पढ़ेंः PM Modi Ukraine Visit: कीव में गांधी स्मृति स्थल पहुंच PM मोदी ने बाबू को किया याद