loader

PM Modi Ukraine Visit: कीव में गांधी स्मृति स्थल पहुंच PM मोदी ने बाबू को किया याद

PM Modi Ukraine Visit LIVE Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूक्रेन के दौरे पर हैं। पीएम मोदी स्पेशल रेल फोर्स वन से कीव पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने कीव पहुंचने के लिए लगभग 10 घंटे की ट्रेन यात्रा की। यहां पहुंचकर पीएम मोदी ने यहां रह रहे भारतीय नागरिकों से मुलाकात की। लोगों ने पीएम मोदी से हाथ मिलाया और उनका जोरदार स्वागत किया। बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी पोलैंड के दो दिवसीय दौरे पर थे।

गांधी स्मृति स्थल पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कीव के एवी फोमिन बॉटनिकल गार्डन में स्थित गांधी स्मृति पहुंचे। यहां उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए। बता दें कि कांस्य की बनी महात्मा गांधी की इस प्रतिमा को 2020 में उनके 151वीं जयंती पर स्थापित किया गया था।

वहीं,  यूक्रेन के कीव पहुंच के बाद जब पीएम मोदी ट्रेन से बाहर निकले ही कई वरिष्ठ नेताओं और अधिकारियों ने हाथ जोड़कर उनका स्वागत किया।

PM मोदी ने किया पोस्ट

यूक्रेन पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर बताया कि आज सुबह कीव पहुंच गया। भारतीय समुदाय ने यहां गर्मजोशी से स्वागत किया।

बापू की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने जाएंगे

प्रधानमंत्री मोदी कीव में महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल पर जाएंगे और उन्हें  श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। पीएम मोदी का ये दौरा अंतरराष्ट्रीय राजनीति में काफी अहम माना जा रहा है। पीएम मोदी यूक्रेन में लगभाग 7 घंटे रहेंगे। बता दें कि साल 1991 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का यह पहला यूक्रेन दौरा है।

200 लोगों को किया संबोधित

कीव पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने वहां मौजूद लगभग 200 भारतीय लोगों को संबोधित किया। यहां मौजूद लोग पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखें। पीएम मोदी से मिलने के लिए यहां सुबह 6 बजे से बच्चे पहुंच गए थे। कई शहरों में रहने वाले भारतीय छात्र भी पीएम मोदी से मिलने पहुंचे हैं।

यूक्रेन दौरे का कार्यक्रम?

-प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन पहुंचने के बाद राष्ट्रपति जेलेंस्की से बातचीत करेंगे।

-इस दौरान द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग के मुद्दों पर चर्चा होगी।

-वहीं यूक्रेन-भारत के बीच कई दस्तावेजों पर हस्ताक्षर होने की भी उम्मीद जताई जा रही है

-पीएम मोदी भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिलेंगे।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]