तुषार शुक्ला की कविता से पीएम मोदी हुए खुश, कवी ने ऐसा क्या लिखा ?
गुजरात ने चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ से लड़ाई लड़ी और जीती भी। ये सब केंद्र और राज्य सरकार की प्लानिंग और एहतियाती से ही संभव हो पाया। आपको बता दें कि बिपरजॉय साइक्लोन में सरकार ने जीरो कैजुअल्टी के टारगेट के साथ साइक्लोन की स्थिति से निपटने की योजना बनाई थी और सरकार की योजना के मुताबिक बिना एक भी इंसान की मौत के ये आपदा टल गई। ऐसे में इससे लड़ने के लिए कच्छ के लोगों के हौसले की तारीफ करने के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के कवि तुषार शुक्ला की एक कविता को अपने टि्वटर हैंडल से ट्वीट भी किया। पीएम मोदी ने तुषार शुक्ला की कविता का लिंक साझा करते हुए गुजराती भाषा में लिखा है कि ऐसी प्रतिक्रियाओं को पढ़कर मुझे संतोष होता है। सुन्दर और मार्मिक अभिव्यक्ति’।
सरकार की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया
आमतौर पर आपदा प्रबंधन में चूक होने पर अक्सर सरकार की आलोचना करने में देर नहीं लगती, लेकिन साइक्लोन बिपरजॉय में राज्य सरकार की योजना ने केंद्र सरकार के मार्गदर्शन से एक बड़ी आपदा को टाल दिया और इसके लिए सरकार की तारीफ हो रही है.
कवि तुषार शुक्ला ने लिखी कविता
गुजराती कवि तुषार शुक्ला ने सरकार के आपदा प्रबंधन की तारीफ करते हुए ‘टीका करि तो तिलक पण करिए’ कविता लिखी, जिसे खुद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर शेयर किया।
कविता में क्या है?
तुषार शुक्ला ने बिपरजॉय पर सरकार के काम की तारीफ करते हुए लिखा कि निंदा करते हैं तो तिलक यानी प्रशंसा भी करिए, वंदन-अभिनंदन करिए। निंदा की है तो प्रशंसा होनी चाहिए। आप व्हाट्सअप की निंदा से अहसज नहीं हुए। अपना काम करते रहे। हमारी आदत है बुरा बोलने की, लेकिन आप अपना फर्ज निभाते रहे। आज गलती को मान लीजिए। टीका यानी निंदा की है तो फिर प्रशंसा रूपी तिलक भी करिए। मंत्री और अफसरों के साथ पूरे सिस्टम को प्रणाम, सेवा में लगे सभी को अभिनंदन। तंत्र यानी सिस्टम की धारणा बदल दी। हर एक जीवन की रक्षा की। जो था असंभव उसे बनाया संभव। हरि हर को प्रणाम, निंदा की है तो प्रशंसा करिए।
कौन हैं तुषार शुक्ला?
आपको बता दें कि तुषार शुक्ला एक गुजराती लेखक और कवि हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई अहमदाबद में की इसके बाद वो अहमदाबाद के सेंट जेवियर कॉलेज में पढ़े। शुक्ला ने इसके बाद की पढ़ाई गुजरात यूनिवर्सिटी से की है। अहमदाबाद में रहने वाले शुक्ला कि पहचान एक कवि के तौर पर की जाती है। गुजरात में तुषार शुक्ला काफी लोकप्रिय हैं। उन्होंने कुछ गुजराती फिल्मों के गीत भी लिखे हैं। ये दूसरे मौका है जब उनकी इस कविता पर पीएम मोदी ने रिएक्ट किया है। इससे पहले फरवरी, 2019 में जब शुक्ला ने पुलवामा पर भारत की जबड़ातोड़ कार्रवाई पर कविता लिखी थी तब भी पीएम ने उसपर रिएक्ट किया था।
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें
[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]