PM Modi Watch The Sabarmati Report: विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है। यह फिल्म दर्शको के साथ-साथ बड़े -बड़े राजनेताओं को भी काफी पसंद आ रही है। हाल ही में गोधरा कांड पर बनी इस फिल्म की तारीफ करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में सोमवार को ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखी। इस दौरान पीएम मोदी के साथ तमाम कैबिनेट मिनिस्टर भी थे। इस मौके पर उनके साथ फिल्म की स्टारकास्ट मौजूद थी। सॉइल मीडिया पर पीएम के फिल्म देखते हुए कुछ वीडियों सोशल मीडिया पर धड्ड्ले से वायरल हो रहें हैं।
पीएम ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
प्रधानमंत्री मोदी ने फिल्म को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई फोटोज शेयर की, कैप्शन में लिखा- ‘सभी मंत्रियों के साथ द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखी। मैं फिल्म के निर्माताओं की उनके प्रयास के लिए सराहना करता हूं.’।
Joined fellow NDA MPs at a screening of ‘The Sabarmati Report.’
I commend the makers of the film for their effort. pic.twitter.com/uKGLpGFDMA
— Narendra Modi (@narendramodi) December 2, 2024
पीएम बनने के बाद देखी पहली मूवी
इतना ही नहीं फिल्म अभिनेता जितेन्द्र ने फिल्म देखने के बाद कहा- ‘पीएम मोदी से कहा कि मैंने फिल्म लाइन में 50 साल काटे हैं। ये पहली बार है कि मेरी बेटी और उसकी कंपनी की वजह से आज मैं ये मूवी प्रधानमंत्री के साथ बैठ कर देख रहा हूँ। तो उन्होंने कहा कि मैं भी पीएम बनने के बाद पहली मूवी है जो देख रहा हूं।
#WATCH | Delhi: After watching his film ‘The Sabarmati Report’ with Prime Minister Narendra Modi, Actor Jeetendra says, “I told PM Modi that I have spent 50 years in the film industry and for the first time because of my daughter, I have watched a movie with PM. PM Modi told me… pic.twitter.com/kdkiA8cg4B
— ANI (@ANI) December 2, 2024
मेरे करियर का हाईएस्ट पॉइंट
फिल्म के एक्टर विक्रांत मैसी ने फिल्म देखने के बाद मीडिया से बात की, एक्टर ने कहा- ‘माननीय प्रधानमंत्री के साथ,तमाम कैबिनेट मिनिस्टर के साथ, रक्षा मंत्री और गृह मंत्री भी थे। इन सबके साथ ये फिल्म देखना का अलग ही अनुभव था। शब्दों में शायद बयां नहीं कर पाऊंगा, क्योंकि एक अलग ही नर्वसनेस है खुशी है कि इन सबके साथ फिल्म देखने का मौका मिला, पहले भी कहा है, अभी भी कहना चाहूंगा कि जाएं और इस फिल्म को देखें, अपना प्यार दें, ये मेरे करियर का सबसे हाईएस्ट प्वाइंट है पीएम मोदी के साथ फिल्म देखने का।
हेमा मालिनी ने देखी फिल्म
हेमा मालिनी अचानक रविवार को मथुरा पहुंचीं और रूपम सिनेमा हॉल में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखी। फिल्म देखने के बाद उन्होंने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा, ‘यह बहुत अच्छी फिल्म है, इसके प्रदर्शन से जो सच्चाई हम सभी से छिपाई गई थी, वह उजागर हुई है। इस फिल्म के आने के बाद कई गलतफहमियां दूर हुई हैं, कहा जा रहा था कि यह एक दुर्घटना थी। लेकिन, इस फिल्म से मालूम पड़ता है कि ऐसा नहीं था। हम सब जानते हैं कि कई सालों से इस सच्चाई को छिपाकर रखा गया था।
ये भी पढ़ें : Vikrant Massey Announce Retirement : अभिनेता विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से की संन्यास की घोषणा, ये है असली वजह