पीएम मोदी

पीएम मोदी का जम्मू-कश्मीर के विकास पर फोकस, जल्द खुलेंगे 13 नए केंद्रीय विद्यालय

केंद्र सरकार ने देश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ाने की दिशा में एक अहम फैसला लिया है। दरअसल केंद्र सरकार ने देश में 85 केंद्रीय विद्यालयों और 28 नए नवोदय विद्यालयों को खोलने की घोषणा की है। इस घोषणा में सबसे खास बात ये है कि सर्वाधिक 13 केंद्रीय विद्यालय जम्मू-कश्मीर में खोले जाएंगे। माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में 13 केंद्रीय विद्यालय खुलने के बाद राज्य में पढ़ाई का स्तर और बढ़ेगा और हर बच्चे को शिक्षा मिल पाएगी।

देश में खुलेंगे 85 केंद्रीय विद्यालय

केंद्र सरकार ने शिक्षा की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। सरकार ने देश में 85 केंद्रीय विद्यालयों को खोलने को मंजूरी दे दी है। इसमें सबसे अधिक 13 केंद्रीय विद्यालय जम्मू-कश्मीर में खुलेगा। जम्मू-कश्मीर राज्य में 13 केंद्रीय विद्यालाय खुलने से राज्य के छात्रों के लिए ये वरदान साबित होगा। बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद से ही केंद्र सरकार राज्य के विकास के लिए लगातार अहम फैसले ले रही है।

देश में खुलेंगे 28 नए नवोदय विद्यालय

इसके अलावा केंद्र सरकार ने घोषणा कि है कि देश में 28 नए नवोदय विद्यालयों भी खुलेंगे। इनमें सबसे अधिक आठ नवोदय विद्यालय अरुणाचल प्रदेश में खोले जाएंगे। नवोदय विद्यालय खुलने से देश के छात्रों को अच्छी पढ़ाई का अवसर मिलेगा।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जताई खुशी

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर में 13 नए केवी को मंजूरी देने पर केंद्र सरकार का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने केंद्रीय विद्यालयों को खोलने की मंजूरी दे दी है। जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में 13 केवी विद्यालय कठुआ जिले के गूल, रामबन, बानी और रामकोटे, रियासी और ककरियाल कटरा, मुगल मैदान (किश्तवाड़), गुलपुर (पुंछ), विजयपुर (सांबा) और पंचारी (उधमपुर) में स्थापित किए जाएंगे।

कश्मीर के इन जिलों में खुलेगा केवी

इसके अलावा कश्मीर घाटी में केवी विद्यालय ड्रगमुल्ला (कुपवाड़ा), रत्नीपोरा और गलांदर चंदहारा (पुलवामा) में स्थापित किए जाएंगे। इन नए केंद्रीय विद्यालयों के खुलने से देश भर में 82,000 से अधिक छात्रों को सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने नए केवी को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि जम्मू और कश्मीर पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद।