Mahavir Jayanti

Mahavir Jayanti: भारत मंडपम में महावीर जैन जयंती पर कार्यक्रम, पीएम मोदी बोले- भारत अकेले अपने लिए नहीं सोचता…

Mahavir Jayanti: नई दिल्ली। महावीर जयंती का पर्व के शुभ मौके पर प्रगति मैदान के भारत मंडपम में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिस्सा लिया। महावीर जयंती के अवसर पर दिल्ली में आयोजित भव्य कार्यक्रम में पीएम ने डाक टिकट भी जारी किया।

पीएम ने जनता को संबोधित किया

इस मौके पर प्रधानमंत्री (Mahavir Jayanti) ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस साल हमारे संविधान को भी 75 वर्ष होने जा रहे हैं। इसी समय देश में बड़ा लोकतांत्रिक उत्सव भी चल रहा है। देश का विश्वास है। यहीं से भविष्य की नई यात्रा शुरू होगी। मेरा आप लोगों से जुड़ाव बहुत पुराना है। देश भर में लोक सभा चुनावों को लेकर एक चुनावी संग्राम छिड़ा हुआ है।

यह भी पढ़े: इस्राइल की सैन्य बटालियन पर अमेरिका ने लगाया प्रतिबंध ! नाराज नेतन्याहू ने कही ये बात

प्रगति मैदान में महावीर जयंती आयोजन

इस दौरान दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित महावीर जयंती के भव्य कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा मैं सभी देशवासियों को महावीर जैन जयंती के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं देता हूं। लोक सभा चुनाव के कठिन समय में ऐसे पवित्र कार्यक्रम में शामिल होना मन को शांति दे रहा है। यह महावीर जयंती के मौके पर आयोजन दिल्ली के भारत मंडपम में किया जा रहा है।

यह भी पढ़े: जेडीएस के भाजपा में विलय की अटकलों पर कुमारस्वामी ने तोड़ी चुप्पी, कांग्रेस पर पलटवार

डाक टिकट और 100 का सिक्का जारी

भारत मंडपम में महावीर जयंती (Mahavir Jayanti) के शुभ अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे थे। इस अवसर पर भगवान महावीर को विशेष श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस खास अवसर पर खास पीएम मोदी ने डाक टिकट भी जारी किया है। इसके अलावा उन्होंने एक खास डिजाइन का 100 रूपये का सिक्का भी जारी किया है।