loader

PM Modi in Rajasthan: कांग्रेस पर फिर पीएम मोदी ने बोला हमला, कहा- उनके राज में हनुमान चालीसा सुनना भी गुनाह…

PM Modi in Rajasthan

PM Modi in Rajasthan: जयपुर। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार अभियान जोरों पर है। इसी क्रम में पीएम मोदी ने राजस्थान के टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र में विशाल जनसभा को संबोधित किया है। जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला है। पीएम मोदी ने कहा कि जब-जब हम बंटे हैं, तब-तब देश के दुश्मनों ने फायदा उठाया है। कांग्रेस के राज में हनुमान चालीसा सुनना भी गुनाह हो जाता है।

हनुमान चालीसा सुनना गुनाह

पीएम मोदी ने सभा (PM Modi in Rajasthan) को संबोधित करते हुए कहा, आज हनुमान जयंती पर आपसे बात करते हुए मुझे कुछ दिन पहले की तस्वीर याद आ रही है। कुछ दिन पहले कांग्रेस के शासन वाले कर्नाटक में एक छोटे दुकानदार को बुरी तरह से पीटा गया, क्योंकि वो अपनी दुकान में बैठे-बैठे हनुमान चालीसा सुन रहा था। आप कल्पना कर सकते हैं। कांग्रेस के राज में हनुमान चालीसा सुनना भी गुनाह हो जाता है।

यह भी पढ़े: पीएम नरेन्द्र मोदी की राजस्थान मेें एक छत्तीसगढ में दो जनसभा, प्रियांका गांधी की कर्नाटक में रैली

इंडिया गठबंधन में भगदड़ मची

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि परसों राजस्थान में मैंने देश के सामने कुछ सत्य रखा, पूरी कांग्रेस और इंडिया गठबंधन में भगदड़ मच गई, मैंने सत्य रखा कि कांग्रेस आपकी संपत्ति छीनकर उनके खास लोगों को बांटने की गहरी साजिश रचकर बैठी है, मैंने जब उनकी राजनीति का पर्दाफाश किया, तो उन्हें इतनी मिर्ची लगी कि वे हर तरफ मोदी को गाली देने में लगे हैं। मैं कांग्रेस से जानना चाहता हूं कि आखिर वे सच्चाई से इतना क्यों डरते हैं ?

यह भी पढ़े: मलयेशिया में नौसेना के दो हेलीकॉप्टरों की टक्कर, 10 की दर्दनाक मौत, देखें वीडियो

दिल्ली में सेवा का अवसर मिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 में आपने मोदी को दिल्ली में सेवा का अवसर दिया, तो देश ने फैसले लिए जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी, कांग्रेस 2014 के बाद भी दिल्ली में होती तो क्या-क्या हुआ होता। कांग्रेस होती तो जम्मू-कश्मीर में आज भी हमारी सेनाओं पर पत्थर चल रहे होते, कांग्रेस होती तो सीमा पार से आकर दुश्मन हमारे जवानों के सिर काटकर ले जाते और कांग्रेस सरकार कुछ न करती, हमारे सैनिकों के लिए वन रैंक-वन पेंशन लागू नहीं हो पाता।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]