PM Narendra Modi

PM Narendra Modi ने कल्कि धाम मंदिर की रखी आधारशिला, संभल की जनसभा में बोले- सारे अच्छे काम मेरे लिए…

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को सुबह उत्तर प्रदेश के संभल पहुंचे। जहां श्री कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास किया है। वहीं जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद पीएम मोदी लखनऊ पहुंच करके विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री ने 10.30 बजे कल्कि धाम मंदिर की आधारशिला रखी और करीब सात मिनट तक गर्भगृह में पूजन किया।

सारे अच्छे काम मेरे हिस्से

पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के संभल दौरे को देखते हुए सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किए गए हैं। आपको बता दें कल्कि धाम मंदिर का निर्माण श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। जिसके अध्यक्ष कांग्रेस से निष्कासित आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि सारे अच्छे काम मेरे लिए ही बचे रहे हैं, आज एक और पवित्र धाम की नींव रखी गई है, उत्तरप्रदेश की धरती से भक्ति की एक और धारा प्रवाहित हुई है।

यह भी पढ़े: एससी में सोमवार को सुनवाई से पहले चंडीगढ़ मेयर ने दिया इस्तीफा, आप के तीन पार्षद भाजपा में शामिल

आचार्य प्रमोद को आनंद

उन्होंने आगे कहा जितनी खुशी मुझे है उतना ही आनंद आचार्य प्रमोद कृष्णम को हो रहा है, संतों की भक्ति और जन भावना से एक और पवित्र स्थान का शिलान्यास हो रहा है, मुझे आचार्यों और संतों की उपस्थिति में भव्य कल्कि धाम की आधारशिला रखने का सौभाग्य मिला, मुझे विश्वास है, कल्कि धाम भारतीय आस्था का और बड़ा केंद्र बनकर उभरेगा। आज यूपी की धरती से भक्ति, भाव और अध्यात्म की एक और धारा प्रवाहित होने को लालायित है।

Acharya Pramod Krishnam

पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने आगे कहा कि पूज्य संतों की साधना और जनमानस की भावना से एक और पवित्र धाम की नींव रखी जा रही है, आप सभी की उपस्थिति में मुझे भव्य कल्कि धाम के शिलान्यास का सौभाग्य मिला है, मुझे विश्वास है, कल्कि धाम भारतीय आस्था के एक और विराट केंद्र के रूप में उभरकर सामने आएगा, कई ऐसे अच्छे काम हैं, जो कुछ लोग मेरे लिए ही छोड़ कर चले गए हैं। आगे भी जितने अच्छे काम रह गए हैं।

यह भी पढ़े: किसानों को भारत सरकार चार और फसलों पर एमएसपी देने को तैयार, जानें चौथी बैठक में क्या हुई बात

शिवाजी महाराज को नमन

उनको भी संतों और जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से पूरा करेंगे। मैं इस अवसर पर छत्रपति शिवाजी महाराज के चरणों में श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं। इस दौरान आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि शबरी के पास बेर था, विदुर के पास साथ था, लेकिन हमारे पास आपके स्वागत के लिए भावनाओं के साथ कुछ भी नहीं है। इस कार्यक्रम मेंं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कल्कि धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम भी मौजूद रहे।

OTT INDIA खबरों से रखे अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।