Lok Sabha Election 2024: भोपाल। लोक सभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। पीएम मोदी आज के अपने चुनावी अभियान की शुरुआत छत्तीसगढ़ के सरगुजा में रैली से करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश के सागर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसके बाद में पीएम मोदी एमपी बैतूल रैली में आई जनता को संबोधित करेंगे। वहीं देर शाम वे भोपाल में एक रोड शो भी करेंगे। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी महाराष्ट्र के अमरावती और सोलापुर में जन सभा मेें शामिल होंगे।
पीएम मोदी की जनसभा ओर रोड शो
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Lok Sabha Election 2024) आज लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी सबसे पहले 10:45 पर सरगुजा छत्तीसगढ में जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसके बाद वह मध्य प्रदेश चुनाव प्रचार के लिए पहुंचेंगे। जहां दोपहर 2:45 बजे सागर में एक जन सभा को संबोधित करेंगे। जिसके बाद शाम के 5 बजे बैतूल में एक जनसभा में पहुंचेंगे। जिसके बाद शाम को 7 बजे मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पीएम नरेन्द्र मोदी विशाल रोड शो करेंगे।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के 24 अप्रैल, 2024 को छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश में सार्वजनिक कार्यक्रम।
लाइव देखें:
📺https://t.co/ZFyEVldUYK
📺https://t.co/vpP0MInUi4
📺https://t.co/lcXkSnNPDn
📺https://t.co/4XQ2GzqK1N pic.twitter.com/6MxOdvLmiz— BJP (@BJP4India) April 23, 2024
राहुल गांधी की प्रचार में वापसी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की तबीयत ठीक हो गई है। वह बुधवार को अपनी पार्टी के लिए महाराष्ट्र के अमरावती और सोलापुर में चुनाव प्रचार करेंगे। बता दे राहुल गांधी रविवार से अस्वस्थ होने के कारण लोक सभा चुनाव के प्रचार में भाग नहीं ले रहे थे। अब कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट करके बताया कि राहुल गांधी बुधवार को महाराष्ट्र में चुनाव अभियान फिर से शुरू करेंगे। वह दोपहर 12:30 बजे अमरावती और 3:30 बजे सोलापुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
श्री @RahulGandhi आज सुबह 10 बजे जवाहर भवन, दिल्ली में आयोजित ‘सामाजिक न्याय सम्मेलन’ में शामिल होंगे।
इसके बाद वे अमरावती, महाराष्ट्र में दोपहर 12:30 बजे और सोलापुर, महाराष्ट्र में दोपहर 3:30 बजे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
उन्हें सुनने के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स से… pic.twitter.com/0D2b4j5mJu
— Congress (@INCIndia) April 24, 2024
यह भी पढ़े: सीएम भजनलाल और डीसीएम दिया कुमारी आज भीलवाड़ा में, प्रचार का आज अंतिम दिन
अमित शाह और प्रियांका गांधी
देश के गृह मंत्री अमित शाह आज चुनाव प्रचार करने के लिए सुबह 11 बजे केरल के अलाप्पुझा में जनसभा करेंगे। जहां से प्रचार करने के लिए महाराष्ट्र अमरावती दोपहर के 2:30 बजे पहुंचेंगे। जहां एक जन सभा को संबोधित करेंगे। जिसके बाद शाम को 5:30 बजे पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। तो वहीं कांग्रेस नेत्री प्रियांका गांधी आज चुनाव प्रचार करने के लिए केरल पहुंचेगी। जहां भाई राहुल गांधी के लिए वायनाड में प्रचार करेंगी। प्रियांका गांधी क्षेत्र में 3 रैली करेंगी।