PM Narendra Modi Rajya Sabha

PM Narendra Modi राज्‍यसभा में बोले- देश को तोड़ने का नैरेटिव बंद करें, हमारी सरकार का तीसरा कार्यकाल दूर नहीं…

PM Narendra Modi: राज्‍यसभा में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर धन्‍यवाद प्रस्‍ताव पर चर्चा की। इस दौरान कार्यवाही की अध्‍यक्षता उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ने की। इससे पहले पीएम मोदी लोकसभा में धन्‍यवाद प्रस्‍ताव पर चर्चा कर चुके हैं। पीएम मोदी जैसे ही राज्‍यसभा में पहुंचे जय श्रीराम के नारे लगने शुरू हो गए।

कांग्रेस कभी आरक्षण नहीं देती

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने संबोधन में कहा देश के पहले प्रधानमंत्री नेहरू जी ने राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें आरक्षण का उल्‍लेख था, यदि बाबा साहेब अंबेडकर नहीं होते, तो कांग्रेस कभी भी आरक्षण नहीं देती, कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर का कद छोटा करने की कोश‍िश की है, सदन में हम बैठते थे और पीएम की आवाज का गला घोटा जाता था, हम सुनते थे, आज भी आप वह मन बना कर आए, लेकिन आज आप मेरी आवाज को दबा नहीं सकते हैं।

यह भी पढ़े: कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के घर ईडी की रेड, तीन राज्यों में 17 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी

उत्तर-दक्षिण तोड़ने की बात करते

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल से चुनौती आई है कि कांग्रेस 40 पार नहीं कर पाएगी, मैं प्रार्थना करता हूं कि आप 40 सीटें बचा पाएं, कांग्रेस की सोच आउटडेटेड हो गई है, कांग्रेस ने अपना काम आउटसोर्स कर दिया है, कांग्रेस ने लोकतंत्र का गाला घोटा, राज्‍यों की सरकारों को रातों में बर्खास्त किया है, देश के संविधान को जेल में बंद किया और अखबारों पर ताले लगा दिए, इतना तोड़ना उनके लिए काफी नहीं था, अब उत्तर-दक्षिण को तोड़ने की बात कर रहे हैं।

राजनीतिक के लिए नैरेटिव बनाए

हम (PM Narendra Modi) सबका दायित्व है देश विकासित हो, हिन्दुस्तान के किसी भी जगह दर्द हो तो पीड़ा, सबको होनी चाहिए, जिस प्रकार की भाषा बोली जा रही है, राजनीतिक स्वार्थ के लिए नए नैरेटिव बनाए जा रहे हैं, इससे बड़ा देश का दुर्भाग्य क्या हो सकता है, हम ये सोचेंगे वैक्सीन वहां बनी हो, तो वहां के लोगों का फायदा होगा, एक पार्टी ऐसी बात करती है, अगर हिमालय ये कहना शुरू कर दे कि नदियां हमारे यहां से बहती हैं, हम पानी नहीं देंगे, कोविड के समय लोग कह देते कि ऑक्सीजन हम नहीं देंगे, तो क्या होता।

यह भी पढ़े: उत्तराखण्ड विधानसभा में आज पारित हो सकता समान नागरिक संहिता बिल, जानें इसके प्रावधान

देश में गरीबों के लिए घर बनाते रहेंगे

हमारी तीसरा कार्यकाल जल्द शुरू होगा, हमारी सरकार 3.0 शुरू होने वाला है, देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ रही है, अगले 5 साल में देश को बुलेट ट्रेन का तोहफा भी मिलेगा, अगले 5 सालों में हर घर को पाइप लाइन से गैस मिलेगी, इस दौरान गरीबों के लिए घर बनाते रहेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आगे कहा कि लोगों का जीवन सुधारना हमारी कोशिश है, देश के गरीबों को 5 लाख तक का इलाज फ्री मिलता रहेगा, अनाज मुफ्त मिलता रहेगा, विकास की रफ्तार को धीमा पड़ने नहीं देंगे।

OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।