India Vs Australia Final : आज एक बार फिर पूरे देश का दिल टूट गया है। एक बार फिर भारत खिताब जीतने से चूक गया। फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर छठवां खिताब अपने नाम कर लिया है। ऐसे में जब सभी भारतीय मायूस है तो पीएम मोदी ने एक ट्वीट कर टीम इंडिया का ढांढस बंधाया है। बता दें कि पीएम मोदी भी मैच का लुत्फ उठाने अहमदाबाद पहुंचें थे।
Dear Team India,
Your talent and determination through the World Cup was noteworthy. You’ve played with great spirit and brought immense pride to the nation.
We stand with you today and always.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 19, 2023
हम आपके साथ है..
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रिय टीम इंडिया, विश्व कप के दौरान आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय है। आपने बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेला और देश को बेहद गौरवान्वित किया। हम आज और हमेशा आपके साथ हैं।
हेड ने खेली शानदार पारी
एक समय में जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट झटक लिए थे तो करोड़ों भारतीयों को लग रहा था कि आज भारत विश्वकप जीतेगा, लेकिन ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने शानदार 137 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को रिकॉर्ड छठा विश्व कप खिताब दिलाया और भारत को 6 विकेट (India Vs Australia Final) से हरा दिया। ऑस्ट्रेलियाई ने इस जीत से इस विश्व कप में भारत की 10 मैचों की अजेय लय को समाप्त कर दिया।
भारतीय गेंदबाजों ने दिये अतिरिक्त रन
भारतीय गेंदबाजों ने कई अतिरिक्त (India Vs Australia Final) रन दिये। मोहम्मद शमी अपनी लाइन और लेंथ से भटकते दिखे, खासकर शुरुआती ओवरों में। इसके अलावा अन्य गेंदबाजों का भी यही हाल रहा। टीम इंडिया के गेंदबाज लगातार खराब लेंथ पर गेंदबाजी करते रहे और कंगारू बल्लेबाज आसानी से रन बनाते रहे। इसके अलावा केएल राहुल ने बतौर विकेटकीपर कई मिसफील्ड कीं। भारतीय गेंदबाजों ने 18 अतिरिक्त रन दिये, जिसमें 7 बाई और 11 वाइड शामिल हैं।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।