लखनऊ (डिजिटल डेस्क) PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 और 25 फरवरी को गुजरात दौरा पर है। इस दौरान देश में स्वास्थ्य, रेल, ऊर्जा, सड़क व पर्यटन से संबंधित कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। जिनकी कुल लागत 52,250 करोड़ रुपये से अधिक की होंगी।
इनका करेंगे पीएम उद्घाटन
इस दौरान ही पीएम मोदी (PM Narendra Modi) राजकोट (गुजरात), रायबरेली (उत्तर प्रदेश), मंगलगिरी (आंध्र प्रदेश), बठिंडा (पंजाब) और कल्याणी (पश्चिम बंगाल) स्थित चार नवनिर्मित एम्स का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी देश के सबसे सुदर्शन सेतु का उद्घाटन करेंगे।
यह भी पढ़े: पीएम मोदी का गुजरात दौरा, सामने आया मिनट टू मिनट प्रोग्राम, देखें पूरा शेड्यूल…
सुदर्शन सेतु का उद्घाटन
गुजरात के द्वारका में पीएम मोदी (PM Narendra Modi) 980 करोड़ रुपये की लागत से बने ओखा मुख्य भूमि और बेयट द्वारका द्वीप को जोड़ने वाले ‘सुदर्शन सेतु’ का उद्घाटन करेंगे। पीएम कार्यालय ने बयान में कहा कि 2.32 किमी लंबा केबल आधारित पुल देश का सबसे लंबा पुल है।
श्रीमद्भगवद गीता के श्लोक
सुदर्शन सेतु (PM Narendra Modi) के दोनों तरफ श्रीमद्भगवद गीता के श्लोकों और भगवान कृष्ण की छवियों से सजा हुआ एक फुटपाथ है। इसके अलावा फुटपाथ के ऊपरी हिस्से में सोलर पैनल लगाए जाएंगे। जिससे एक मेगावॉट से ज्यादा बिजली का उत्पादन का लक्ष्य होगा।
यह भी पढ़े: देश में जुलाई से लागू होंगे तीनों नए आपराधिक कानून, गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना
मुंद्रा-पानीपत लाइन आधारशिला
इसके अलावा प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) नई मुंद्रा-पानीपत पाइप लाइन परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इस 1194 किमी लंबी मुंद्रा-पानीपत पाइपलाइन को गुजरात तट पर मुंद्रा से हरियाणा पानीपत में इंडियन ऑयल की रिफाइनरी तक कच्चे तेल के परिवहन के लिए चालू किया गया था।
OTT INDIA खबरों से रखे अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें।