लखनऊ (डिजिटल डेस्क) PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को अमृत भारत योजना के तहत देश में 553 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की नींव रखेंगे। इन पर करीब 19 हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस दौरान करीब 1,500 सड़कों पर ओवरब्रिज तथा अंडरब्रिज की भी नींव रखेंगे। इन पर करीब साढ़े 21 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे।
गोमती नगर स्टेशन का उद्घाटन
इसके लिए समारोह 2,000 से अधिक रेलवे स्टेशन और कार्यक्रम स्थलों पर आनलाइन आयोजित किया जाएगा। जिनमें पीएम मोदी (PM Modi) वीडियो कांफ्रेंस के जरिए शामिल होंगे। इस दौरान पीएम मोदी उत्तर प्रदेश में गोमती नगर स्टेशन लखनऊ का भी उद्घाटन करेंगे। जिसे करीब 385 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकसित किया गया है।
यह भी पढ़े: बिहार में भयानक हादसा, बाइक को टक्कर मारने के बाद ट्रक से टकराई स्कॉर्पियो, 9 लोगों की मौत…
अमृत भारत योजना के स्टेशन
देश में अमृत भारत योजना के तहत बनने वाले सभी रेलवे स्टेशन (PM Modi) सिटी सेंटर के रूप में काम करेंगे। जोकि तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे। यह स्टेशन पर्यावरण और दिव्यांग अनुकूल बनाए जाएंगे। इन इमारतों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला आदि से प्रेरित करके बनाया जाएंगा।
Today is a historic day for our Railways!
At 12:30 PM, 2000 railway infrastructure projects worth over Rs. 41,000 crores will be dedicated to the nation.
In order to enhance the travel experience, 553 stations will be redeveloped under the Amrit Bharat Station Scheme. The… https://t.co/ddKNWiGIn4
— Narendra Modi (@narendramodi) February 26, 2024
पीएम नरेन्द्र मोदी ने एक्स किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स करके लिखा कि आज हमारे रेलवे के लिए एक ऐतिहासिक दिन है! दोपहर 12:30 बजे, 2000 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाएं। 41,000 करोड़ रुपये देश को समर्पित किये जायेंगे. यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 553 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा।
यह भी पढ़े: पीएम मोदी बोले- राजकोट के आशीर्वाद से ही मैं बना विधायक… करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं…
OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।