PM Modi in Pokhran

PM Modi का आज राजस्थान दौरा, पोखरण में देखेंगे भारत शक्ति अभ्यास

PM Modi: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले पीएम नरेंद्र मोदी देश भ्रमण पर हैं। देश के तमाम राज्यों में दौरे कर रहे हैं। जहां करोड़ों की सौगातें दे रहे हैं। आज पीएम मोदी (PM Modi) गृह राज्य गुजरात दौरे पर हैं। इसके बाद पीएम राजस्थान के दौरे पर पहुंचेंगे। वहां दोपहर 1 बजे पोखरण में ‘भारत शक्ति’ युद्धभ्यास को देखेंगे। जिसमें स्वदेशी हथियारों की क्षमता का प्रदर्शन किया जाएगा। इसकी जानकारी पीएम ने एक्स पर दी है।

यह भी पढ़े: अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण, जानिए स्वदेशी मिसाइल की खासियत

युद्धाभ्यास में तीनों सेना का प्रदर्शन

गुजरात दौरे के बाद पीएम राजस्थान के लिए रवाना होंगे। जहां दोपहर 1.45 बजे पोखरण में भारत शक्ति अभ्यास देखेंगे। इस युद्धाभ्यास में तीनों सेना भाग ले रही है। इस युद्धाभ्यास के जरिए स्वदेशी हथियारों की शक्ति और ताकत का अंदाजा लगाया जा सकेगा। इसके साथ स्वदेशी युद्धाभ्यास कम्युनिकेशन व नेटवर्क क्षमता की भी टेस्टिंग होगी। जिससे युद्ध के दौरान दुश्मन देश के हैक करने का पता लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़े: पश्चिम बंगाल की इस सीट पर पूर्व पति-पत्नी के बीच मुकाबला, जानें कहानी

इस युद्धाभ्यास में शामिल हथियार

भारतीय सेनाएं करीब 50 मिनट तक युद्धाभ्यास करके मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत निर्मित हथियारों का प्रदर्शन करेंगी। इस युद्धाभ्यास में तेजस लड़ाकू विमान, के-9 आर्टिलरी गन, स्वदेशी ड्रोन, पिनाका मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर्स और शॉर्ट रेंज की मिसाइलें देखने को मिलेंगी। इस युद्धाभ्यास के साक्षी पीएम मोदी होंगे। इस दौरान ना सिर्फ तीनों सेनाओं के तालमेल की झलक देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़े: यूपी कांग्रेस ने रायबरेली और अमेठी से मांगे गांधी परिवार के उम्मीदवार

गृह राज्य गुजरात दौरे पर पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात को बड़ी सौगात देते हुए 85 हजार करोड के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा विकसित भारत के लिए हो रहे नव निर्माण का लगातार विस्तार हो रहा है। देश के कोने-कोने में परियोजनाओं का लोकार्पण हो रहा है। नई योजनाएं शुरू हो रही हैं।