PM SURYA GHAR MUFT BIJLI YOJANA

PM SURYA GHAR MUFT BIJLI YOJANA: पीएम सूर्य घर योजना में हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री देगी सरकार, करें आवेदन और जानें पूरी प्रक्रिया

PM SURYA GHAR MUFT BIJLI YOJANA: सरकार द्वारा समय समय पर देश की जनता के लिए कई तरह की योजनाएं (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) चलाई जाती रही है। इन्हीं योजनाओं में से एक पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना भी है। जिसे हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी दे दी गई है। इस योजना के ​जरिए सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी और 300 यूनिट बिजली फ्री देने का प्रावधान कर रही है। इस पर 77,021 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। यह रूफटॉप सोलर स्कीम है।

आइए जानते है क्या है पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, कौन कर सकता है इस योजना के लिए आवेदन और क्या है इस योजना की पूरी प्रक्रिया, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इस योजना से जुड़ी सारी जानकारी साझा की जा रही है। ऐसे में आइए जानते है इस योजना के बारे में :-

क्या है पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना:-

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना एक केंद्रीय द्वारा बनाई गई योजना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस योजना को 15 फरवरी 2024 को शुरू किया गया था। इसका लक्ष्य 1 करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त प्रदान करना है। लेकिन यह सुविधा सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगा जो अपने घर के छत पर सौर बिजली इकाई लगाने का विकल्प चुनते है। जानकारी के अनुसार इस योजन में करीबन 75,021 करोड़ का खर्च आ सकता है।

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस योजना पर बात करते हुए दावा किया था कि सोलर रूफटॉप योजना पीएम-सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के लिए 1 करोड़ से ज्यादा परिवारों ने पहले ही अपना रजिस्‍ट्रेशन करवा लिया है। पूरे देश में इस योजना के अंर्तगत रजिस्‍ट्रेशन हो रहा है। उन्होंने कहा कि गुजरात,असम, बिहार,ओडिशा,महाराष्ट्र,उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में बड़ी संख्या में रजिस्‍ट्रेशन हुआ है और अभी भी इसके रजिस्‍ट्रेशन करवाएं जा रहे है।

जानें कौन उठा सकता है इस योजना का लाभ:-

PM SURYA GHAR MUFT BIJLI YOJANA

इस योजना के तहत आवेदन करने वाला भारतीय हो। इसके साथ ही सोलर पैनल लगाने के लिए उपयुक्त छत हो। परिवार के पास वैध बिजली कनेक्शन हो। अगर कोई परिवार किसी दूसरे सोलर सब्सिडी का लाभ रहे है तो उन लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन:-

PM SURYA GHAR MUFT BIJLI YOJANA

सबसे पहले इच्छुक उपभोक्ता नेशनल पोर्टल www.pmsuryagarh.gov.in पर जाकर अप्लाई फॉर रूफटॉप सोलर का विकल्‍प चुनें। फिर इसमें उपभोक्ता को राज्य और बिजली वितरण कंपनी को सेलेक्ट करना होगा और फिर इसमें अपना बिजली उपभोक्ता नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल डालें। इसके बाद नए पेज पर जाकर कंज्यूमर नंबर और मोबाइल डालकर लॉगइन करे। फिर जब फॉर्म खुल जाएग तो इसमें दिए गए दिशा-निर्देशों के तहत रूफटॉप सोलर पैनल के लिए अप्लाई करें। इसके बाद आपको फीजिबिलिटी अप्रूवल मिलेगा फिर अपने DISCOM के साथ रजिस्टर्ड किसी भी वेंडर से प्लांट इंस्टॉल करा सकते हैं।

यह भी पढ़े:  OTT New Release : होली वीक में OTT के कई प्लेटफॉर्म पर देखें ये 22 नई फिल्में और वेब सीरीज, सेलिब्रेशन का मजा हो जाएगा दुगुना