PM’s visit to Assam: पीएम मोदी का दो दिवसीय असम दौरा आज से शुरू, 18 हजार करोड़ की देंगे सौगात
PM’s visit to Assam: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय (PM’s visit to Assam) असम के दौरे पर शुक्रवार यानी आज जा रहे है। पीएम मोदी आज शाम को काजीरंगा पहुंचेगे और रात में काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में ही विश्राम करेंगे। वहीं दूसरे दिन 9 मार्च को पहले हाथी, टाइगर और जीप सफारी करेंगे। इसके बाद वह अरुणाचल प्रदेश के लिए प्रस्थान करेंगे।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पीएम मोदी की यात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि 09 मार्च, शनिवार को पीएम मोदी जोरहाट के होलोंगा पथार के लाहदैगड़ में वीर लाचित बरफूकन की 125 फुट की विशाल प्रतिमा का अनावरण करने वाले है। यहां पर वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी दौरानी पीएम मोदी असम में 18 हजार करोड़ रूपए की कई परियोजनाओं का शिलान्यास,लोकार्पण और उद्घाटन करेंगे।
पीएम मोदी का दो दिवसीय दौरे का शेड्यूल:-
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि पीएम मोदी आज शुक्रवार की शाम को तेजपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां से वह सीधा काजीरंगा के लिए रवाना होंगे। शुक्रवार की रात काजीरंगा में ही विश्राम करेंगे और फिर अगले दिन 09 मार्च की सुबह 05:30 बजे पार्क में जाएंगे जहां पर दो घंटे तक टाइगर सफारी करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी के असम दौरे को ध्यान रखते हुए 7 मार्च से 9 मार्च तक कोहोरा के काजीरंगा रेंज में जीप और हाथी सफारी आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है।
असम में इन प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी:-
असम दौरे के दौरान पीएम मोदी कई प्रोजेक्टस् का उद्घाटन करने वाले है। जिसमें बरौनी से गुवाहाटी तक 3,992 करोड़ रुपए की पाइपलाइन परियोजना शामिल है। इसके अलावा पीएम मोदी डिगबोई रिफाइनरी के 0.65 मिलियन मीट्रिक टन से 1 मिलियन मीट्रिक टन तक विस्तार की आधारशिला रखेंगे। यह 768 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई है। पीएम मोदी 510 करोड़ रुपये की लागत से गुवाहाटी रिफाइनरी के 1 मिलियन मीट्रिक टन से 1.2 मिलियन मीट्रिक टन तक विस्तार की आधारशिला रखेंगे।
पीएम-डिवाइन योजना के तहत तिनसुकिया मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन, शिवसागर मेडिकल कॉलेज की आधारशिला,बी. बरुआ कैंसर संस्थान, गुवाहाटी में एक शिशु देखभाल इकाई का उद्घाटन भी करने वाले है। इसके अतिरिक्त पीएम मोदी धूपधारा से चायगांव और न्यू बोंगाईगांव से सरभोग तक रेल लाइनों के दोहरीकरण की दो रेलवे परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित करने वाले है। पीएम मोदी आवास योजना के तहत 5 लाख 50 हजार से ज्यादा घरों के लिए गृह प्रवेश समारोह में वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे।
यह भी देखें:- Mahashivratri 2024: पूरे देश में महाशिवरात्रि की मची धूम, मंदिरों में दर्शनों के लिए उमड़े श्रद्धालु