अहमदाबाद (इंटरनेट डेस्क) | New Year 2024 Celebration: आज हर कोई नए साल का स्वागत जोरों से करने को तैयार है। जहां एक तरफ लोग जश्न के दौरान अपनी हदें भूल जाते है। वहीं दूसरी तरफ ऐसे लोगों को रोकने के लिए खाकी एक्शन मोड पर आ गई है। हुड़दंगियों और स्टंटबाजों को रोकने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। यहीं कारण है कि रात 9 बजे से ही पुलिस सड़कों पर मुश्तैद हो जाएगी। इसके साथ ही सुबह यानी की एक जनवरी की सुबह तक पुलिस सड़कों पर चेकिंग करेगी।
इसके साथ ही राज्यों के सीमाओं पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी। नोएडा में धारा 144 लागू कर दी गई है। जिसके कारण बिना इजाजत इजाजत जुलूस और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। सरकारी संस्था के एक किलोमीटर के दायरे में निजी ड्रोन का इस्तेमाल पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। गुरुग्राम में सुरक्षा को पुख्ता रखने के लिए एडवाइजरी जारी की है।
चप्पे-चप्पे पर पुलिस रहेगी मौजूद
हरियाणा में न्यू ईयर के सेलिब्रेशन (New Year 2024 Celebration) को लेकर पुलिस पूरी तरीके से एक्शन में है। गुरुग्राम में नए साल का जश्न फीका न हो। इसको लेकर पुलिस की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है। गुरुग्राम पुलिस की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं तो दूसरी तरफ लोगों को एडवाइजरी जारी की गई है।
धारा 144 की गई लागू
चंडीगढ़ में भी न्यू ईयर के सेलिब्रेशन (New Year 2024 Celebration) को लेकर 1,500 जवानों की तैनाती की जाएगी। तो वहीं दूसरी ओर नोएडा, ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्ध नगर में धारा-144 लागू कर दी गई है। पुलिस कमिश्नरेट ने हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
वैष्णो देवी के दरबार में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
वहीं, बढ़ती यात्रियों की संख्या और नए साल को देखते हुए जम्मू में माता वैष्णो देवी के दरबार में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों की संख्या को भी बढ़ाया गया है। पूरे यात्रा मार्ग पर 1,000 अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। साथ ही यात्रा मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरों से भी निगरानी रखी जा रही है।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।