police started investigation in Cadila Pharma CMD Rajiv Modi Case

Rajiv Modi Case : सीसीटीवी फुटेज में नहीं मिले पुख्ता सबूत, पुलिस ने अलग एंगल से की जांच शुरू…

अहमदाबाद (डिजिटल डेस्क)। Rajiv Modi Case : Cadila Pharma के मालिक पर लगे दुर्व्यवहार के आरोप को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। हाई कोर्ट (GUJARAT HIGH COURT) के फैसले के बाद सोला पुलिस ने इस मामले में पीड़ित बुल्गारियाई लड़की से रेप की शिकायत दर्ज कर ली है और जांच करना शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस जांच में अब तक 17 गवाहों के बयान लिए जा चुके हैं, जिनमें कैडिला फार्मा के मालिक राजीव मोदी के ऑफिस और घर में काम करने वाले कर्मचारी भी शामिल हैं।

सीसीटीवी कैमरे में नहीं मिले सबूत

बता दें कि इससे पहले पुलिस ने राजीव मोदी (Rajiv Modi Case) के बंगले और दफ्तर के सीसीटीवी कैमरे चेक किए थे लेकिन कोई सबूत नहीं मिला। साथ ही पुलिस ने सीडीआर भी खंगाला हालाँकि, उससे भी कोई महत्वपूर्ण सबूत नहीं मिला। प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में पुलिस की ओर से हाई कोर्ट में दिए गए हलफनामे के आधार पर भी जांच जारी रखी गई है। पुलिस के मुताबिक, अगर जरूरी समझा गया तो और गवाहों के बयान लिए जाएंगे। हालांकि, अब तक की जांच में पुलिस को कोई तकनीकी सबूत नहीं मिला है।

हाईकोर्ट के आदेश के बाद शिकायत की गई दर्ज

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि बल्गेरियाई लड़की का सालाना पैकेज करीब 30 लाख है। जबकि बल्गेरियाई लड़की की मेडिकल रिपोर्ट एफएसएल देगी। अभियोग के अनुसार, 27 वर्षीय बल्गेरियाई महिला कैडिला फार्मा में फ्लाइट अटेंडेंट और फिर बटलर पर्सनल असिस्टेंट के रूप में कार्यरत थी।
लड़की ने कैडिला के मुख्य प्रबंध निदेशक (CMD) राजीव मोदी (Rajiv Modi Case) और एक अन्य व्यक्ति जॉनसन मैथ्यू के खिलाफ 22 फरवरी, 2023 से 26 मार्च, 2023 के बीच छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।
लड़की ने कहा कि वह इस मामले में अपनी बात रखने के लिए अहमदाबाद के बोदकदेव, वस्त्रपुर जैसे विभिन्न पुलिस स्टेशनों में भी गई थी। इसके बाद लड़की न्याय की मांग लेकर कमिश्नर कार्यालय में भी पेश होने पहुंची लेकिन लड़की को कहीं से भी उचित जवाब नहीं मिला था। इसलिए लड़की ने न्याय के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।

यह भी पढ़ें –  Noida Cricketer Heart Attack : क्रिकेट खेलते समय अचानक Batsman को आया Heart Attack, वायरल हुआ वीडियो…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।