राजधानी दिल्ली में छठ पूजा के आयोजन को लेकर राजनीति तेज हो चुकी है। यमुना की गंदगी और छठ पूजा आयोजन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता आम आदमी पार्टी (आप) पर काम नहीं करने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी तरफ आप ने बीजेपी पर पूर्वांचली मतदाताओं को लुभाने के लिए धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों का विरोध करने वाली पार्टी है।
सीएम आतिशी ने लिया छठ घाट पर तैयारियों का जायजा
राजधानी दिल्ली में छठ पूजा की तैयारियों को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर जारी है। इसी बीच सोमवार को मुख्यमंत्री आतिशी आईटीओ स्थित छठ घाट पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया है। इस दौरान उन्होंने वहां पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को छठ पूजा आयोजन का बेहतर और सुरक्षित प्रबंध करने का निर्देश भी दिया है।
दिल्ली में एक हजार कृत्रिम घाट
सीएम आतिशी ने छठ तैयारियों का जायजा लेते हुए कहा कि 2014 में दिल्ली सरकार ने सिर्फ 60 ही घाट बनाए थे। लेकिन मुझे खुशी है कि आम आदमी पार्टी ने 1000 से ज्यादा कृत्रिम छठ घाट बनाए हैं।
आप नेता ने लगाया आरोप
यूपी और बिहार के लोगों को लुभाने के लिए आप और बीजेपी नेताओं के बीच बयानबाजी जारी है। आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी छठ माईया का अपमान कर रही है। क्योंकि बीजेपी चिराग दिल्ली पार्क में व्यवस्थाओं में बाधा डाल रही हैं।
इसके अलावा आप के विधायक और शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने छठ पूजा को लेकर कहा कि दिल्ली सरकार ने छठ पूजा के लिए सभी अनुमति दी थी और धन आवंटित किया था। लेकिन बीजेपी द्वारा लोगों को घाटों तक पहुंचने से रोका जा रहा है।
बीजेपी सांसद पहुंची छठ घाट
चिराग दिल्ली गांव के पास सतपुला डीडीए पार्क में रविवार को सांसद बांसुरी स्वराज पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने पिछले दो दिन से बाधित छठ पूजा आयोजन की व्यवस्था पुन: शुरू कराई है। वहीं सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि दिल्ली सरकार के मंत्री राजनीतिक प्रपंच, पाखंड के प्रतीक हैं, जिनका झूठ एवं भ्रम फैलाने का व्यापार है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सौरभ भारद्वाज सुंदरकांड पाठ और रामलीला से लेकर छठ पूजा आयोजन तक पर शर्मनाक राजनीति करते हैं।
आम आदमी पार्टी ने नहीं किया संकल्प पूरा
सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने अपना संकल्प नहीं पूरा किया है. उन्होंने आप नेताओं से सवाल पूछा कि उनकी पार्टी ने यमुना सफाई और आरती का संकल्प लिया था. उन्होंने पार्टी के नेताओं पर पलटवार करते हुए कहा कि क्यों नही हुई सफाई और क्यों नहीं हुई आरती। उन्होंने कहा कि जब ‘जन सेवा समिति’ के पास सतपुला पार्क भूमि आवंटन है, तो उन्हें क्यों नहीं छठ पूजा व्यवस्था प्रारंभ करने दिया जा रहा है।