Lok Sabha Elections 2024: राहुल के राजा महाराजाओं पर बयान पर सियासी बवाल, बीजेपी बोली- राजपूतों का अपमान
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में राजनीतिक दलों और नेताओं की ओर से एक दूसरे पर बयानों के बाण छोड़े जा रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के राजा महाराजाओं पर दिए बयान पर मामला गर्म हो गया है। जिस बयान को वीडियो भारतीय जनता पार्टी नेता अमित मालवीय ने शेयर किया है। राहुल गांधी से तुरंत राजपूत समाज से माफी की मांग की है।
राहुल गांधी का वायरल वीडियो
राहुल गांधी के कर्नाटक के बेल्लारी में दिए भाषण की 24 सेकेंड की वीडियो क्लिप वायरल हो रही है। जिस वीडियो में राहुल गांधी “राजाओं महाराजाओं का राज था जो भी वह चाहते थे वह कर देते थे किसी की जमीन चाहिए होती थी, वह उठा कर ले जाते थे। कांग्रेस पार्टी और कार्यकर्ताओं (Lok Sabha Elections 2024) ने देश की जनता के साथ मिलकर आजादी प्राप्त की लोकतंत्र लाएं और देश को संविधान दिलवाया बोल रहे है।
Rahul Gandhi should immediately apologise to the Rajput community, for this offensive comment. pic.twitter.com/f0CvcItrqI
— Amit Malviya (मोदी का परिवार) (@amitmalviya) April 27, 2024
यह भी पढ़े: कर्नाटक में पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, बोले- राहुल को नवाबों और सुल्तानों के अत्याचार याद…
अमित मालवीय की यह मांग
भाजपा नेता अमित मालवीय ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर कहा कि राहुल गांधी को इस आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए तुरंत राजपूत समुदाय से माफी मांगनी चाहिए। अमित मालवीय ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो शेयर किया है। राहुल गांधी के बयान पर राजपूत समाज के कई नेताओं ने नाराजगी जताई है। उन्होंने अपमानजनक बताया है। उन्होंने बयान की निंदा करते हुए वापस लेने की मांग की है।
राहुल गांधी के बयान पर बनासकांठा के राजा ने जताई आपत्ति… @RahulGandhi @INCIndia @BJP4India @BJP4Gujarat#RajputSamaj #PoliticsToday #RiddhirajSingh #Gujarat #GujaratPolitics #GujaratBJP #GujaratCongress pic.twitter.com/yxPwIPv135
— Hind First (@Hindfirstnews) April 28, 2024
यह भी पढ़े: पीएम मोदी की आज कर्नाटक में 4 जनसभा, यूपी में अमित शाह तो राहुल गांधी उड़ीसा में करेंगे प्रचार
पुरुषोत्तम का विवादित बयान
इससे पहले राजपूत समाज को लेकर बीजेपी नेता और लोकसभा उम्मीदवार पुरुषोत्तम रूपाला ने भी विवादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद राजपूत समाज में आक्रोश छाया हुआ है। इसका असर उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात जैसे राज्यों में देखने को मिला है। पुरुषोत्तम रूपाला की टिप्पणी के बाद बीजेपी के खिलाफ क्षत्रिय समाज लगातार विरोध कर रहा है। उनकी टिकट वापस करने की मांग कर रह है। हालांकि पुरुषोत्तम रूपाला ने अपनी टिप्पणी पर माफी मांग ली थी।