Poonam Pandey Alive

Poonam Pandey Alive: जिंदा है पूनम पांडे, वीडियो शेयर कर बताई क्यों रची मौत की झूठी कहानी

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Poonam Pandey Alive: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे जिंदा (Poonam Pandey Alive) है। हाल ही में पूनम ने अपने सोशल मीडिया अकांउट इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर यह जानकारी दी है। वीडियो में वह अपने फैंस से माफी मांगती हुई नजर आ रही है। पूनम ने अपने दो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए है। एक वीडियो में पूनम कह रही है कि मैं जिंदा हूं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HAUTERRFLY | A Fork Media Group Co. (@hauterrfly)

मैं सर्वाइकल कैंसर से नहीं मरी। लेकिन मैं उन सैकड़ों और हजारों महिलाओं के बारे में यह बात नहीं कह सकती जिन्होंने इस कैंसर की वजह से अपनी जान गंवाई है। ऐसा इ​सलिए नहीं है कि वह इसके बारे में कुद नहीं कर पाए बल्कि उन्हें पता ही नहीं था कि उन्हें इसके बारे में क्या करना है। बता दें कि 2 फरवरी को उनके इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक पोस्ट शेयर की गई थी जिसमें पूनम की मौत की जानकरी देते हुए बताया गया था कि सर्वाइकल कैंसर की वजह से पूनम की मौत हो गई है।

पूनम ने बताया क्यों रचा मौत की झूठी कहानी

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Poonam Pandey (@poonampandeyreal)

वहीं दूसरे वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि मैं आप सभी के साथ कुछ महत्वपूर्ण बात साझा करने के लिए बाध्य महसूस कर रही हूं। मैं जिंदा हॅू। मैं सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित नहीं हूं। लेकिन यह दुख की बता है कि इसने उन हजारों महिलाओं की जान ले ली है जिन्हें इस बीमारी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी।

दूसरे कैंसरों के विपरीत सर्वाइकल कैंसर का समय पर रोकथाम किया जा सकता है। इसकी मुख्य बात यह है कि एचपीवी वैक्सीन और शीघ्र पता लगाने वाले टेस्ट मौजूद है। हमारे पास यह सुनिश्चित करने के साधन है कि इस कैंसर की वजह से किसी महिला की जान ना जाए। जागरूकता के साथ एक-दूसरे को सशक्त बनाएं और सुनिश्चित करें कि हर महिला को उठाए जाने वाले कदमों के बारे में जानकारी हो। उन्होंने आगे लिखा कि इसके बारे में गहराई से जानने के लिए बायो में दिए गए लिंक पर जाए और इस बीमारी के खतरनाक प्रभाव को खत्म करने और #DeathToCervicalCancer लाने का प्रयास करे।

पोस्ट के ​जरिए दी थी ​मौत की जानकारी

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Poonam Pandey (@poonampandeyreal)

बता दें कि 2 फरवरी को पूनम के इंस्टाग्राम अंकाउट से एक पोस्ट शेयर की गई थी जिसमें बताया गया था उनकी सर्वाइकल कैंसर की वजह से गुरूवार की रात को निधन हो गया है। इस खबर के सामने आने के बाद इंडस्ट्री समेत फैंस के बीच में सनसनी फैल गई थी। कोई भी इस खबर पर विश्वास करने को तैयार नहीं था। वहीं कुछ लोगों ने इस खबर को फैक बताया था तो वहीं कुछ लोगों द्वारा इसे एक पब्लिसिटी स्टंट का नाम दिया गया था। वहीं खबरों की माने तो पूनम की मैनेजर ने भी उनकी मौत की पुष्टि की थी।

यह भी पढ़े: Poonam Pandey Death News: पूनम पांडे की मौत लोगों के लिए बनी मिस्ट्री, 24 घंटे बाद भी नहीं मिल पाए इन सवालों के जवाब, क्या है इसके पीछे का सच

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।