Poonam Pandey Controversies

Poonam Pandey Controversies: पूनम और विवाद का पुराना है नाता, कई बार सुर्खियों में छाई थी पूनम

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Poonam Pandey Controversies: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और मॉडल पूनम पांडे का निधन (Poonam Pandey Controversies)हो गया है। पूनम की मौत सर्वाइकल कैंसर की वजह से हुई है। एक्ट्रेस पूनम पांडे के सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर आधिकारिक बयान पोस्ट किया गया जिसमें उनकी निधन की खबर की पुष्टि की गई है। उनकी टीम द्वारा की गई इस पोस्ट में लिखा है कि आज सुबह हमारे लिए बहुत कठिन है। हमें आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि सवाईकल कैंसर की वजह से हमने अपनी प्यानी पूनम को खो दिया है। जो भी लोग उनसे संपर्क में आए वो उनसे प्यार से मिली। दुख की इस घड़ी में आपसे अनुरोध है कि हमारी प्राइवेसी को बनाए रखे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Poonam Pandey (@poonampandeyreal)

 

पूनम पांडे बॉलीवुड में विवादित हस्तियों में से एक थी। वह लोगों के बीच में अपने बोल्डनेस के लिए जानी जाती थी। इसके अलावा उनके द्वारा किए गए कुछ काम और बातों की वजह से भी अक्सर विवादों से घिरी रहती थी। पूनम ने अपने करियर की शुरूआत एक मॉडल के तौर पर की थी और 2013 में आई फिल्म नशा से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था।

इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। साथ ही उन्हें कंगना रनौत के रियलिटी शो ‘लॉक अप’ में भी देखा गया था। आज हम आपको पूनम पांडे से जुड़ी विवादों के बारे में बताने जा रहे है जिसकी वजह से वह अक्सर सुर्खियों में छाई रहती थी। आइए जानते है पूनम पांडे से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सी :—

2011 में वर्ल्ड कप के दौरान किया था बड़ा ऐलान

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Poonam Pandey (@poonampandeyreal)


पूनम पांडे ने साल 2011 में वर्ल्ड कप के दौरान एक बयान दिया था जिसकी वजह से वह लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई। अभिनेत्री ने 2011 में कहा था कि अगर भारत वर्ल्ड कप में जीत जाता है तो वह उनके लिए अपने सारे कपड़े उतार देगी। उनके इस बयान पर काफी बवाल मचा था और लोगों ने उन्हें खुब खरी खोटी भी सुनाई थी।

लेकिन बाद में उन्होंने अपना यह वादा पूरा नहीं किया था क्योंकि उनका दावा था कि बीसीसीआई ने उन्हें अनु​मति देने से इंकार कर दिया था। वहीं 2012 में आईपीएल के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के जीतने के बाद उन्होने अपनी न्यूड पोज दिया था। इसके अलावा उन्होंने कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉक अप में एलिमिनेशन से बचने के लिए कहा था अगर उनके फैंस शो में एलिमिनेशन से बचाते है तो वह उनके लिए टॉपलेस हो जाएगी।

बॉयफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक वीडियो पर मचा बवाल

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Poonam Pandey (@poonampandeyreal)

पूनम पांडे ने 2012 में अपने फैंस के लिए एक एप भी बनाया था। लेकिन गूगल ने एप को बैन कर दिया। गूगल ने इसके पीछे की वजह बताई कि पूनम इस एप के जरिए एडल्ट कंटेंट बना रही है। जिसकी वजह से उनका यह एप बैन किया जा रहा है। लेकिन पूनम हमेशा अपने बोल्डनेस की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रही। पूनम ने एक बार अपने बॉयफ्रेंड के साथ अपना आपत्तिजनक वीडियो बनाया था जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था। खबरों की मानें तो उनके इस वीडियों पर काफी ​लोगों द्वारा आ​पत्ति जताई गई जिसके बाद पूनम ने खुद ही उस वीडियों को डि​लीट कर दिया था।

पहली शादी रही नाकाम

Poonam Pandey Death

पूनम पांडे ने 11 सिंतबर, 2020 को अपने बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे से शादी की थी । दोनों एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे। लेकिन शादी के महज 11 दिन बाद ही पूनम ने अपने ​पति सैम के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत में उन्होंने सैम द्वारा छेड़छाड़, धमकी और हमला करने का आरोप ​लगाया था। सैम को गोवा से ​गिरफ्तार किया गया लेकिन बाद में जमानत पर उन्हें रिहाई दे दी गई। इसके बाद पूनम और सैम के बीच में समझौता हो गया। लेकिन 2021 में यह कपल अलग हो गए थे।

विवादों से गहरा नाता

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Poonam Pandey (@poonampandeyreal)


पूनम पांडे कई बार विवादों में रही। कभी अपने कपड़ों व बयानों को लेकर तो कभी अपनी तस्वीरें और वीडियो को लेकर । पूनम 2012 में लेखिका तसलीमा नसरीन के साथ गाली गलौज को लेकर भी विवादों में रही। एक बार पश्चिम बंगाल में पूनम पांडे की छपी तस्वीर में छेड़छाड़ को लेकर हंगामा हुआ था।

अखबार में छपी तस्वीर में न्यूड पूनम पांडे सचिन के सिर वाली दुर्गा की फोटो लेकर खड़ी थी और उनके सामने पाकिस्तानी प्लेयर सजदा करते हुए दिखाया गया था। इस तस्वीर की वजह से काफी हंगामा हुआ था। वहीं एक बार पूनम ने अपना बाथरूम में डांस करते हुए वीडियो यूट्यूब पर रिलीज किया था। जो काफी अश्लील था। विवादों को बढ़ता देख यूट्यूब द्वारा इस वीडियो का ब्लॉक ​कर दिया गया। लेकिन इन सब के बावजूद पूनम हमेशा अपने बेबाकी बयान और बोल्डनेस को लेकर लोगों के बीच में सुर्खियों में छाई रहती थी।

यह भी पढ़े: Poonam Pandey Death: पूनम पांडे की मौत उसी कैंसर से जिसका जिक्र वित्त मंत्री ने बजट में किया! सोशल मीडिया पर टीम ने दी जानकारी

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।