Poonam Pandey Trolled

Poonam Pandey Trolled: फर्जी मौत की खबर पर पूनम पांडे हुईं बुरी तरह ट्रोल, यूजर्स ने की गिरफ्तारी की मांग

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Poonam Pandey Trolled: बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे (Poonam Pandey Trolled) की मौत की खबर ने सभी लोगों को अंदर से झकझोर के रख दश था। हर कोई हैरान था कि म​हज 32 साल की उम्र में एक्ट्रेस का अचानक से निधन कैसे हो सकता है। लेकिन अब अपनी मौत की खबर फैलने के 24 घंटे बाद खुद ही एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने जिंदा होने की बात कही है। जिसकी वजह उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है।

फर्जी मौत की खबर पर बुरी तरह ट्रोल हुई पूनम पांडे

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HAUTERRFLY | A Fork Media Group Co. (@hauterrfly)

फैंस को कैंसर के प्रति जागरूक करने का यह तरीका बिल्कूल भी पसंद नहीं आया। आज सुबह जब पूनम ने अपना वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया उसके बाद लोग अलग अलग तरह के रिएक्शन दे रहे है। एक यूजर ने पूनम पांडे को टैग करते हुए कि आपने मौत का मजाक बनाया है अब आपकी असली मौत पर भी लोग यकीन नहीं करेंगे। एक यूजर ने पूनम की गिरफ्तारी की मांग करते हुए लिखा कि खुशी है आप जिंदा है लेकिन आपके इस घटिया झूठ के लिए गिरफ्तारी होनी चाहिए।

 

Poonam Pandey Trolled

 

एक यूजर ने कहा कि जागरूकता फैलाने के ओर भी तरीके हो सकते है लेकिन यह बिल्कूल घटिया तरीका है। वहीं एक यूजर ने पूनम पांडे से कहा कि प्लीज अवयरनेस के नाम पर इस तरह के गंदे ​पब्लिसिटी स्टंट ना करे। ऐसा गंदा मजाक मैंने पूरी लाइफ में नहीं देखा। एक यूजर ने लिखा है कि वह स्त्री है कुछ भी कर सकती है। एक यूजर ने लिखा कि ऐसे संवेदनशील विषय पर मज़ाक, यह बहुत ​घटिया और अपमानजनक था।

अपनी मौत की खबरों से खुश हुई पूनम पांडे

 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HAUTERRFLY | A Fork Media Group Co. (@hauterrfly)

पूनम पांडे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए लोगों से माफी मांगी है। साथ ही उन्होंने इस बात पर खुशी जताई की उन्हें अपनी झूठी मौत की खबरों पर कोई अफसोस नहीं है या ही कोई दुख है। क्योंकि इस एक खबर की वजह से एक ही दिन में सर्वाइकल कैंसर के बारे में लोगों को जागरूक किया है।

इस वजह से फैलाई झूठी मौत की खबर

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Poonam Pandey (@poonampandeyreal)

शनिवार को पूनम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा कि वह जिंदा है। सर्वाइकल कैंसर की वजह से मेरी मौत नहीं हुई है। लेकिन दुखद बात यह है कि इस कैंसर ने उन हजारों महिलाओं की जान ली है जो इसके बारे में जागरूक नहीं थी। दूसरे कैंसरों के मुकाबले सर्वाइकल कैंसर से बचाव और रोकथाम संभव है। बता दें कि उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए यह तरीका अपनाया था।

शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर दी थी मौत की जानकारी

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Poonam Pandey (@poonampandeyreal)

बता दें कि 2 फरवरी को पूनम के इंस्टाग्राम अंकाउट से एक पोस्ट शेयर की गई थी जिसमें बताया गया था उनकी सर्वाइकल कैंसर की वजह से गुरूवार की रात को निधन हो गया है। इस खबर के सामने आने के बाद इंडस्ट्री समेत फैंस के बीच में सनसनी फैल गई थी। कोई भी इस खबर पर विश्वास करने को तैयार नहीं था। वहीं कुछ लोगों ने इस खबर को फैक बताया था तो वहीं कुछ लोगों द्वारा इसे एक पब्लिसिटी स्टंट का नाम दिया गया था। वहीं खबरों की माने तो पूनम की मैनेजर ने भी उनकी मौत की पुष्टि की थी।

यह भी पढ़े: Shambhu Teaser: ‘शंभू’ सॉन्ग का टीजर रिलीज, एक बार फिर महादेव के रूप में नजर आए अक्षय कुमार

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।