Prajwal Revanna Suspended

Prajwal Revanna Suspended: विदेश भागे प्रज्वल रेवन्ना को JDS ने पार्टी से किया निलंबित, SIT कर रही कथित अश्लील वीडियो मामले की जांच

Prajwal Revanna Suspended: कर्नाटक। जनता दल सेक्युलर ने सांसद प्रज्वल रेवन्ना को कथित तौर पर विवादित वीडियो मामले में पार्टी से निलंबित कर दिया है। इस मामले पर जेडीएस कोर कमेटी के अध्यक्ष जीटी देवगौड़ा ने बताया कि हम प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ एसआईटी की जांच का स्वागत करते हैं।

जब तक एसआईटी जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक प्रज्वल रेवन्ना पार्टी से निलंबित रहेंगे। दरअसल, कथित तौर पर एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना पर यौन शोषण, अश्लील वीडियो रिकॉर्ड करने, धमकाने जैसे आरोप लगे हुए हैं।

पार्टी के सदस्यों ने कहा कि वे जांच में पूरा सहयोग करेंगे। समिति के सदस्य जीटी देवगौड़ा ने कहा कि जेडीएस पार्टी महिलाओं पर अन्याय की विरोधी है। हालांकि, इस मामले पर एक प्रश्नचिन्ह यह है कि जब चुनाव में सिर्फ पांच दिन बाकी थे, तब यह पेनड्राइव रिलीज क्यों की गई?

दो मामले हैं दर्ज

इस प्रकरण में कर्नाटक के हासन में दो मामले दर्ज किए गए हैं। एक एचडी रेवन्ना और दूसरा उनके बेटे प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna Suspended) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दोनों केस को कर्नाटक गवर्मेंट के निर्देश पर एसआईटी को सौंप दिए गए हैं।

जर्मनी भागे प्रज्वल रेवन्ना

जैसे ही प्रज्वल रेवन्ना के कथित अश्लील वीडियो वायरल हुए वो शनिवार की सुबह ही जर्मनी भाग गए। रेवन्ना (Prajwal Revanna Suspended) ने दावा किया कि वीडियो से छेड़छाड़ करके उनकी छवि को धूमिल किया जा रहा है। प्रज्वल के विदेश जाने पर उनके पिता एचडी रेवन्ना ने कहा कि उसके विदेश जाने का प्लान पहले से तय था। प्रज्वल को एफआईआर दर्ज के बारे में कुछ भी मालूम नहीं था।

इस पूरे मामले पर कर्नाटक गृहमंत्री जी. परमेश्वर का कहना है कि उन्हें वापस लाने और जांच करने की जिम्मेदारी SIT की है। जांच के लिए तीन असिस्टेंट कमिश्नर पुलिस और दो इंस्पेक्टर शामिल हैं।साथ ही 18 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: राहुल और प्रियंका के अमेठी और रायबरेली से चुनाव लड़ने पर सस्पेंस, खड़गे फैसले के लिए अधिकृत

महिला ने लगाया आरोप

एक महिला ने प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna Suspended) पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। महिला ने रेवन्ना के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया और आरोप लगाते हुए कहा कि साल 2019 से लेकर 2022 के दरमियान उसका कई बार यौन शोषण किया गया।

इसके अलावा महिला ने रेवन्ना पर उसकी बेटी के साथ वीडियो कॉल पर अश्लील बातचीत का दावा भी किया है तो वहीं प्रज्वल के पिता एचडी रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न की बात कही। हालांकि, प्रज्वल (Prajwal Revanna Suspended) ने पूरे मामले को सरे से नकारते हुए कहा कि वायरल किए जा रहे वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: चुनावी माहौल में आखिर क्यों कांग्रेस में मची है भगदड़? बड़े नेता फोड़ रहे ‘बम’, क्या पार्टी तोड़ रही दम!