Pran Pratistha Mahotsav Khoraj

Pran Pratistha Mahotsav Khoraj: खोराज प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आज दूसरा दिन, निकाली गई भव्य शोभा यात्रा.

Pran Pratistha Mahotsav Khoraj: खोराज। खोराज गांव अब अपना दसवां उत्सव मना रहा है। इस भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी भी भव्य तरीके से की गई है। आपको बता दें कि खोरज में श्री अंबिका मां, श्री बहुचर मां और श्री उमिया माताजी के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। एमडी जैस्मीन भाई पटेल और चेयरमैन मुकेश भाई पटेल और खोराज गांव और गुजरात प्रथम के ग्रामीणों और नेताओं द्वारा एक भव्य व्यवस्था की गई है।

जुलूस सिद्धि मेंशन से हुआ शुरू

गौरतलब है कि इस तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्वस में साधु-संत, नेता, राजनेता समेत तमाम लोग मौजूद रहेंगे। प्राण प्रतिष्ठा मोहोत्सव के अवसर पर आज भव्य शोभा यात्रा भी निकाली गई। जुलूस सिद्धि मेंशन से शुरू हुआ और वहां से बेलिलोन क्लब रोड, साइंस सिटी, सोला से अमवाड़ा तक एक भव्य जुलूस निकाला गया। जिसमें मशहूर गुजराती कलाकार नेहा सुथार और रूपल डाभी ने लाइव डीजे के साथ गुजराती गाने बजाए। गौरतलब है कि जुलूस में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी शामिल हुए।

जुलूस को लेकर लोगों में भक्ति का माहौल

आज विक्रम संवत 2080 चैत्र सुद 12 शनिवार को भव्य जुलूस निकाला गया। जुलूस को लेकर लोगों में भक्ति का माहौल देखा गया। गौरतलब है कि, हिंदू धर्म में धार्मिक त्योहारों और मंदिरों का बहुत महत्व है। यहां मंदिरों के लिए काफी दान भी किया जाता है। इसके साथ ही लोग मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा भी श्रद्धापूर्वक कर रहे हैं। भारत के भव्य राम मंदिर का अभी-अभी अभिषेक हुआ है। जिसके बाद देश में मंदिरों के प्रति लोगों की भावना काफी बढ़ गई है। तो अब खोराज में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव चल रहा है, जिसका आज दूसरा दिन है।

पहले दिन महायज्ञ व जलयात्रा का आयोजन

खोरजाना प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं शतचंडी महायज्ञ का आज दूसरा दिन है। आपको बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा के पहले दिन महायज्ञ और जलयात्रा का आयोजन किया गया। इस महायज्ञ एवं जलयात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। जलयात्रा में कन्याएं 101 कलश लेकर यात्रा पर निकलीं। यह यात्रा खोराज के मुख्य मार्ग से होकर गुजरी। फिर पहले दिन की रात भव्य दियरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दिन मायाभाई अहीर, कीर्तिदान गढ़वी और अल्पाबेन पटेल ने बड़े पैमाने पर लामबंदी का आह्वान किया।

ये भी पढ़ें : Loksabha2024 1st Phase Voting: देश भर में प्रथम चरण में कम मतदान, भाजपा अगले चरण के लिए तैयार…