प्रशांत किशोर का ‘उल्टा लटका देंगे’ वाला बयान वायरल, लोगों ने कहा ‘दबंगों वाली भाषा’
देश की राजनीति में बीते दो साल से बिहार राज्य से एक नए नाम की चर्चा खूब हो रही है। ये नाम प्रशांत किशोर का है। प्रशांत किशोर को उनकी राजनीतिक समझ और रणनीति के कारण जाना जाता है। लेकिन जब से उन्होंने जन सुराज पार्टी को जनता के सामने लाया है, तब से जनता भी उनको नेता के रूप में देखने लगी है। लेकिन अभी हाल ही में उनका जवाब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा है कि अपराधियों को उल्टा लटका देंगे।
अपराधियों को लेकर क्या कहा प्रशांत किशोर ने?
जानकारी के मुताबिक तरारी विधानसभा में जन सुराज पार्टी का पोस्टर किसी ने फाड़ दिया है। इसको लेकर मीडिया ने जब प्रशांत किशोर से सवाल पूछा तो उन्होंने बाहुबलियों की तरफ जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार के अपराधी प्रशांत किशोर को नहीं जानते हैं। मैं डरने वाला नहीं हूं, बिना सिपाही के चलता हूं। ऐसे-ऐसे सैंकड़ों अपराधियों को उल्टा टांग देंगे और पता भी नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि यहां मुखिया भी जीतता है, तो गनमैन लेकर चलता है। लेकिन मैं पिछले दो साल से पैदल चल रहा हूं, एक भी सिपाही मेरे साथ नहीं चलता है।
PK की भाषा शांत
बता दें कि प्रशांत किशोर के इस बयान को लोग अलग-अलग तरह से मायने निकाल रहे हैं। हालांकि देशभर के लोग जानते हैं कि प्रशांत किशोर ने एक विजन के साथ पार्टी का गठन किया है। इतना ही नहीं वह उसी मकसद के साथ चुनाव भी लड़ रहे हैं। लेकिन उल्टा टांग देना, मेरे साथ एक भी सिपाही नहीं, ऐसे शब्दों का प्रयोग करने को लेकर लोग अलग-अलग मायने निकाल रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि प्रशांत किशोर पर भी यूपी-बिहार की राजनीति का रंग चढ़ने लगा है।
उपचुनाव में उतरी पार्टी
बता दें कि प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज बिहार में राजनीतिक प्रवेश उपचुनाव के जरिए कर रही है। गौरतलब है कि प्रशांत किशोर ने राजनीति में फैली गंदगी को साफ करने, नौकरी देने और अपराध समाप्त करने जैसी बातों को लेकर पूरे बिहार में अपनी पदयात्रा के दौरान जनता से बोला है। बता दें कि बिहार में रामगढ़, बेलागंज, इमामगंज और तरारी में विधानसभा के उपचुनाव हो रहे हैं। प्रशांत किशोर की पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है। हालांकि तरारी विधानसभा सीट की प्रत्याशी किरण देवी को छोड़ कर बाकी सभी प्रत्याशी पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।