Mahakumbh 2025

महाकुंभ पर झूठी खबर फैलाने वाले पर पुलिस की कार्रवाई, 7 X अकाउंट पर दर्ज़ FIR

प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर अफवाह फैलाने वाले एक सोशल मीडिया अकाउंट पर पुलिस ने सख्त कदम उठाया है। ब्रजेश कुमार प्रजापति नाम के व्यक्ति ने एक्स (Twitter) पर नेपाल की एक घटना का वीडियो शेयर कर उसे महाकुंभ से जोड़ दिया था। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “प्रयागराज महाकुंभ यानी मौत का महाकुंभ”, जिससे लोगों में भ्रम फैलने लगा।

जब यह मामला सामने आया, तो प्रयागराज पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ब्रजेश कुमार प्रजापति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली और जांच शुरू कर दी है।

कुंभ मेला पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे बिना पुष्टि किए कोई भी वीडियो या खबर सोशल मीडिया पर शेयर न करें, ताकि गलत जानकारी फैलने से रोका जा सके।

भ्रामक पोस्ट करने वाले इन अकाउंट पर दर्ज FIR

फैक्ट चेक करने पर पता चला कि यह वीडियो असल में नेपाल का है, जिसे महाकुंभ मेला पुलिस ने भी गलत बताया है। कोतवाली महाकुंभ पुलिस ने इस भ्रामक पोस्ट को फैलाने वाले 7 एक्स (ट्विटर) अकाउंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही, इन अकाउंट्स पर कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।

अफवाह फैलाने वाले जिन 7 अकाउंट्स को पुलिस ने चिन्हित किया है, वे हैं:

• ब्रजेश कुमार प्रजापति (@brajeshkmpraja)

• राजन शाक्य (@RAJJANS206251)

• अशफाक खान (@AshfaqK12565342)

• सत्य प्रकाश नगर (@Satyapr78049500)

• प्रियंका मौर्य (@Priyank232332)

• आकाश सिंह भारत (@Akashsinghjatav)

• अभिमन्यु सिंह (@Abhimanyu1305)

पुलिस ने इन सभी के खिलाफ जरूरी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

शवों की किडनी निकालने की भ्रामक पोस्ट

उत्तर प्रदेश के कुंभ मेले को लेकर एक भ्रामक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम अकाउंट @tigeryadav519 से एक वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें दिखाया गया कि कुंभ मेले में मृतकों के शवों को नदी में बहाया जा रहा है। इतना ही नहीं, वीडियो में यह दावा भी किया गया कि जिनकी सांसें चल रही हैं, उनकी किडनी निकालकर उनके शवों को नदी में प्रवाहित किया जा रहा है।

इस वीडियो के सामने आने के बाद महाकुंभ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की झूठी जानकारी फैलाकर उत्तर प्रदेश सरकार की छवि खराब करने और लोगों में डर व नफरत पैदा करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इंस्टाग्राम अकाउंट के खिलाफ कोतवाली कुंभ मेला में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

 

यह भी पढ़े:

बसंत पंचमी के अमृत स्नान योगी का ऑपरेशन-11 लागू, CM वॉर रूम से रख रहें पल-पल पर नज़र