प्रयागराज सड़क हादसा: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी भीषण हादसे का शिकार हो गई। शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें 10 श्रद्धालुओं की मौत और 19 लोग घायल हो गए। यह दर्दनाक हादसा प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर हुआ, जहां श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और एक बस के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। बता दें कि इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
बोलेरो में सवार थे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालु
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बोलेरो में सवार सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के निवासी थे। वे महाकुंभ मेले में संगम स्नान के लिए प्रयागराज आ रहे थे, लेकिन हाईवे पर यह हादसा हो गया। बोलेरो सवार सभी 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इनकी उम्र 25 से 45 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
बस में सवार 19 श्रद्धालुओं के घायल होने की सूचना
बस में सवार श्रद्धालु मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के निवासी थे, जो संगम स्नान के बाद वाराणसी की ओर जा रहे थे। इस टक्कर में बस में सवार 19 श्रद्धालु घायल हो गए, जिन्हें सीएचसी रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें: वीकेंड पर कर रहे हैं महाकुंभ जाने का प्लान? तो पहले ये खबर पढ़ लीजिए
हादसे के बाद मंजर था भयावह
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भयानक था कि बोलेरो पूरी तरह चकनाचूर हो गई। टक्कर की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। राहत कार्य शुरू करने के लिए हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात रोक दिया गया। पुलिस और स्थानीय प्रशासन की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
सीएम योगी ने हादसे का लिया संज्ञान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस भीषण हादसे पर तुरंत संज्ञान लेते हुए गहरा दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। वहीं सीएम योगी ने कहा कि घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित किया जाए और प्रशासन शोकाकुल परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करे।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने प्रयागराज-मीरजापुर हाइवे पर सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
महाराज जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित…
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) February 15, 2025