विप्र महाकुम्भ में जैन समाज के अध्यक्ष दिनेश खोड़निया होंगे शामिल

Ahmedabad : राजस्थान के सागवाड़ा (Sagwara) में 26 मार्च 2023 को आयोजित होने जा रहे सप्तम विप्र महाकुम्भ (Saptam Vipra Foundation) को लेकर तैयारियां जोरो – शोरो से चल रही है. सप्तम विप्र महाकुम्भ के मुख्य संयोजक भूपेंद्र पंड्या और पूरी टीम द्वारा लगातार अलग – अलग समुदाय के महानुभावो को मिलकर लगातार आमंत्रित किया जा रहा है. इसी कड़ी में सप्तम विप्र महाकुम्भ की आयोजक समिति द्वारा जैन समाज के 1008 दशा हुमड़ जैन समाज के अखिल भारतीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दिनेश जी खोड़निया को आमंत्रित किया गया है. श्री दिनेश जी खोड़निया डूंगरपुर जिला के कांग्रेस अध्यक्ष भी है. 


1008 दशा हुमड़ जैन समाज के अखिल भारतीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दिनेश जी खोड़निया ने सप्तम विप्र महाकुम्भ के न्योते का स्वीकार करके संदेश दिया कि, सभी को अभिनन्दन देता हूँ. 36 कौम एक साथ एक मंच पर राजस्थान और वागड़ के विकास के लिए चर्चा और मंथन करेंगे. सभी समाज और धर्म के नागरिक इस सागवाड़ा सप्तम विप्र महाकुम्भ जुड़े और एक साथ मिलकर आगे आए. धर्मनगरी सागवाड़ा में मानवता के विकास के लिए हम सभी मिलकर आगे आए.  


सागवाड़ा में 26 मार्च को आयोजित होने वाले सप्तम विप्र महाकुम्भ के मुख्य संयोजक भूपेंद्र पंड्या द्वारा दिल्ली में भाजपा सासंद सुधांशु त्रिवेदी और कांग्रेस के प्रवक्ता गौरव वल्लभ पंत को आमंत्रण दिया गया था. इस आमंत्रण का दोनों महानुभावो द्वारा सहर्ष स्वीकार भी किया गया है. साथ ही उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा और बासंवाड़ा सांसद कनकमल कटारा ने भी सप्तम विप्र महाकुम्भ के आयोजन में दिए गए न्योते का स्वीकार किया और सन्देश भी दिया कि, सप्तम विप्र महाकुम्भ सामजिक समरसता, समता, ममता और एकता का सन्देश लेकर पुरे राजस्थान में नया अध्याय शुरू करेगा. 

यह भी पढ़े- Vipra Foundation: Rajasthan के सागवाड़ा में 26 मार्च को होगा विप्र महाकुंभ

मुफ्त में बस से लाने और वापस छोड़ने की व्यवस्था की गई 

सागवाड़ा सप्तम विप्र महाकुम्भ में शिरकत करने वाले सभी समाज के नागरिको लाने और वापस घर तक छोड़ने के लिए मुफ्त बस सेवा का आयोजन किया गया है. सागवाड़ा सप्तम विप्र महाकुम्भ को लेकर सभी समाज के भामाशाह भी आगे आए है और ट्रांसपोर्टेशन का पूरा खर्चा उठाने की जिम्मेदारी भी ली है. सप्तम विप्र महाकुम्भ में नागरिको बकायदा मुफ्त में AC Volvo बस में उनके घर से सप्तम विप्र महाकुम्भ  तक लाया जाएगा और समापन होने के बाद घर तक पहुंचाया जाएगा. 

राष्ट्रीय एकता का सन्देश देता है विप्र फाउंडेशन 

सब साधन से रहे समुन्नत, भगवन देश हमारा । देव प्रज्ञा से पूरित विप्र समाज ने अपने दिगंत भेदी तप व चिंतन से हमारे दिव्य राष्ट्र का मनोरम शृंगार करके इसे विश्वगुरु के गौरवमय पद पर प्रतिष्ठित किया है, समय की आवश्यकताओं का अवलोकन कर सदैव देश को युगानुकूल मार्ग दिखाया है। राष्ट्र कल्याण की भावना के साथ अनन्ताकाश की भांति विराट दृष्टिकोण लिये विप्र फाउण्डेशन प्रयत्नरत है । समृद्ध एवं सशक्त भारत के निर्माण हेतु हम कृत संकल्पित हैं ।

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है – जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।