Lok Sabha Election 2024 PM Modi Rally प्रधानमंत्री मोदी का आज भी तूफानी दौरा, पीएम की आज महाराष्ट्र में 3 तो तेलंगाना में 1 रैली
Lok Sabha Election 2024 PM Modi Rally मुंबई। जैसे- जैसे लोकसभा चुनाव आगे बढ़ रहा है राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार भी तेज होते जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र और तेलंगाना में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आज मंगलवार को पीएम दिनभर में चार रैलियों को संबोधित करेंगे। पीएम की महाराष्ट्र में तीन रैलियां होंगी वहीं तेलंगाना में भी पीएम की एक सभा होने वाली है।
महाराष्ट्र में दिन भर तीन रैलियां
दो चरणों का चुनाव संपन्न होने और तीसरे चरण के मतदान का दिन नजदीक आने के साथ राजनीतिक दलों की बेचैनी बढ़ गई है। हर दल चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत के साथ जुटा हुआ है। इसी सिलसिले में पीएम मोदी महाराष्ट्र में आज तीन और तेलंगाना में 1 रैली को संबोधित करने वाले हैं। भारतीय जनता पार्टी की महाराष्ट्र प्रदेश कमिटि की ओर से पीएम का जो कार्यक्रम जारी किया गया है उसके अनुसार प्रधानमंत्री राज्य में तीन रैलियां करने वाले हैं। पीएम की पहली सभा महाराष्ट्र के माढ़ा में दिन के करीब 11 बजे होने जा रही है। इसके बाद पीएम मोदी भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में दोपहर करीब एक बजे महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में चुनाव प्रचार करेंगे। इसके बाद दिन के 2.30 बजे पीएम लातूर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इसके पहले सोमवार को भी पीएम ने महाराष्ट्र में तीन सभाएं की थी।
तेलंगाना जहीराबाद में चुनावी सभा
पीएम मोदी का खास ध्यान इस बार दक्षिण भारत पर है। इसीलिए पीएम लगातार दक्षिण भारत में चुनावी सभाएं कर रहे हैं। आज महाराष्ट्र में धुंआधार प्रचार के बाद पीएम मोदी शाम करीब 4.30 बजे तेलांगाना के जहीराबाद पहुंचेंगे। कल भी पीएम ने कर्नाटक में चुनावी सभा की थी। आज पीएम जहीराबाद में भाजपा की चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। बताते चलें कि जहीराबाद बीआरएस का गढ़ माना जाता है। पिछले दो चुनावों में यहां से भारत निर्माण समिति के नेताओं ने जीत दर्ज कर क्षेत्र पर पकड़ मजबूत कर ली है। पीएम बीआरएस के इस गढ़ को तोड़ना चाहते हैं। इसीलिए आज पीएम की जहीराबाद में सभा के खास मायने लगाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Rewa News: सीधी जिले के भंवर सेन स्थित सोन नदी में 2 युवक डूबे, पिकनिक मनाने आए थे 6 युवक, सुबह चलेगा रेस्क्यू अभियान