PM Modi in Saharanpur

PM Modi in Saharanpur: सहारनपुर में पीएम मोदी बोले- इंडिया गठबंधन कमीशन के लिए, हमारी सरकार मिशन के लिए…

PM Modi in Saharanpur: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश में भाजपा का चुनाव प्रचार किया हैं। उन्होंने सहारनपुर में एक विशाल जन सभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने मां शाकंभरी को नमन करते हुए कहा हिंदुस्तान में शाक्ति की उपासना आध्यात्मिक हिस्सा है। महागठबंधन शक्ति के खिलाफ है, मैं शक्ति को झुकने नहीं दूंगा। इंडिया गठबंधन कमीशन के लिए है। तो वहीं मोदी सरकार मिशन के लिए है।

निराशा को आशा में बदला

उन्होंने (PM Modi in Saharanpur) आगे कहा, जब 10 वर्ष पहले चुनावी जनसभा के लिए सहारनपुर आया था, उस समय देश घोर निराशा, घोर संकट के दौर से गुजर रहा था, तब मैंने आपको गारंटी दी थी, मैं देश झुकने नहीं दूंगा, देश रुकने नहीं दूंगा, मैंने संकल्प लिया था कि आपके आशीर्वाद से हर स्थिति और परिस्थिति को बदलूंगा, निराशा को आशा में बदलूंगा, आशा को विश्वास में बदलूंगा, आपने अपने आशीर्वाद में कोई कमी नहीं रखी और मोदी ने मेहनत में कोई कमी नहीं छोड़ी है।

यह भी पढ़े: ईडी के बाद अब एनआईए टीम पर बंगाल में हमला, गाड़ी में तोड़फोड़ के दौरान दो अधिकारियों को आई चोटें

कांग्रेस के घोषणा पत्र हमला

पीएम मोदी (PM Modi in Saharanpur) ने कहा, कांग्रेस ने कल जिस तरह का घोषणा पत्र जारी किया है, उससे साबित हो गया आज की कांग्रेस, आज के भारत की आशाओं और आकांक्षाओं से पूरी तरह कट चुकी है। कांग्रेस के घोषणापत्र में वही सोच झलकती है, जो आजादी के आंदोलन के समय मुस्लिम लीग में हुआ करती थी, कांग्रेस के घोषणापत्र में पूरी तरह मुस्लिम लीग की छाप है। इसका जो कुछ हिस्सा बचा रह गया, उसमें वामपंथी पूरी तरह हावी हो चुके हैं। कांग्रेस इसमें दूर-दूर तक दिखाई नहीं देती।

यह भी पढ़े: इस्राइल पर बड़े हमले की तैयारी कर रहा ईरान! अमेरिका को दी चेतावनी…

सपा पर बोला पीएम ने हमला

पीएम मोदी ने कहा आपको याद होगा, उत्तर प्रदेश में दो लड़कों की फिल्म पिछली बार फ्लॉप हो चुकी है। उन दो लड़कों की फिल्म को लोगों ने फिर से रिलीज किया है। मुझे समझ नहीं आता कि काठ की हांडी को विपक्षी गठबंधन वाले कितनी बार चढ़ाएंगे। सपा की स्थिति तो ये है उन्हें हर घन्टे उम्मीदवार बदलने पड़ रहे हैं। कांग्रेस की स्थिति और भी विचित्र है, कांग्रेस को तो उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे है। जिन सीटों को कांग्रेस अपना गढ़ मानती थी, वहां भी उम्मीदवार उतारने की हिम्मत ही नहीं हो रही है। इंडी गठबंधन अस्थिरता अनिश्चितता का दूसरा नाम बन चुका है।