loader

Azamgarh में प्रधानमंत्री बोले- परिवारवादी लोग नरेन्द्र मोदी को लगातार गाली दे रहे…

Prime Minister in Azamgarh
Prime Minister in Azamgarh

Azamgarh News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजमगढ़ में पर‍िवारवाद और जात‍िवाद को लेकर व‍िपक्ष पर हमला बोला है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा परिवारवादी लोग मोदी को गाली दे रहे हैं, ये लोग कह रहे हैं, कि मोदी का अपना परिवार नहीं है, ये लोग भूल जाते हैं, कि मोदी का परिवार देश की 140 करोड़ जनता है, इसीलिए जनता ही कह रही है ‘मैं हूं मोदी का परिवार, इस बार यूपी से सफाई में आजमगढ़ को पीछे नहीं रहना है।

परिवारवादी मोदी को गाली दे रहे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन के दौरान कहा आपका प्यार व आजमगढ़ का विकास, जातिवाद, परिवारवाद और वोटबैंक के भरोसे बैठे इंडिया गठबंधन की नींद उड़ा रहा है। पूर्वांचल ने दशकों जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीति देखी है। अबकी पिछले 10 वर्षों से क्षेत्र विकास की राजनीति भी देख रहा है। यहां के लोगों ने माफियाराज और कट्टरपंथ के खतरों को देखा है। अब यहां की जनता कानून का राज देख रही है। परिवारवादी लोग मोदी को लगातार गाली दे रहे हैं। यह लोग कह रहे हैं मोदी का अपना परिवार नहीं है।

यह भी पढ़े: टीएमसी ने लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल की सभी 42 सीटों पर उम्मीदवार उतारे

आजमगढ़ को नई पहचान मिली

ये लोग भूल जाते हैं कि मोदी का परिवार देश की 140 करोड़ जनता है। इसीलिए जनता ही कह रही है, मैं हूं मोदी का परिवार, इस बार उत्तर प्रदेश से पूरी तरह से सफाई में आज़मगढ़ को पीछे नहीं रहना है। वहीं योगी ने कहा कि पहले आजमगढ़ के नाम से लोग भयभीत होते थे, लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में आजमगढ़ को नई पहचान मिली है। प्रत्येक भारतीय नागरिक आज एक नए भारत का दर्शन कर रहा है। हर गरीब को पांच लाख के स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिल रहा है। सीएम योगी ने आज आजमगढ़ पर पैसों की बौछार हो रही है।

टर्मिनल विस्तारीकरण का शिलान्यास

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परियोजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास किया है। उनमें आजमगढ़ समेत राज्य के पांच जिलों में बनाए गए एयरपोर्ट भी शामिल हैं। इनमें लखनऊ, मुरादाबाद, अलीगढ़, श्रावस्ती और चित्रकूट का नाम शामिल हैं। इसके अलावा पीएम मोदी ने ग्वालियर, कोल्हापुर, पुणे और जबलपुर टर्मिनल के विस्तारीकरण का शिलान्यास कियाहै। वहीं पर लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]