Prime Minister Narendra Modi in Haryana

Haryana के रेवाड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रखी एम्स की नींव और 9,750 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन

Haryana News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को हरियाणा के रेवाड़ी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की आधारशिला रखी है। इसके साथ ही 9,750 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा

इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत के लिए हरियाणा (Haryana) का विकसित होना जरूरी है और इसी को ध्यान में रखते हुए रेवाड़ी में हमने परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया है। हमारा हरियाणा तभी विकसित होगा, जब यहां सड़कें और रेल लाइन होंगी।

यह भी पढ़े: किसानों के भारत बंद का पंजाब, हरियाणा और पश्चिम यूपी में दिख रहा असर

परियोजनाओं का उद्घाटन

यहां (Haryana) बड़े और अच्छे अस्पताल होंगे, हमें हरियाणा में 10 हजार करोड़ रुपये की परियोजना को सौंपने का अवसर मिला है, इसमें रेवाड़ी एम्स, गुरुग्राम मेट्रो और कई रेल लाइन, कई ट्रेनें और ज्योतिसर में आधुनिक म्यूजियम शामलि है, राज्य के हर जिले में मेडिकल कॉलेज पर काम चल रहा है।

ऐसा होगा एम्स अस्पताल

रेवाड़ी (Haryana) के एम्स अस्पताल में 720 बिस्तर रहेंगे, 60 सीट के साथ नर्सिंग कॉलेज, 30 बिस्तरों का आयुष ब्लॉक, संकाय और कर्मचारियों के लिए आवासीय आवास, स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों के लिए छात्रावास, रात्रि विश्राम गृह, गेस्ट हाउस, सभागार आदि सुविधाएं होंगी।

यह भी पढ़े: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हो रहा बवाल, निशाने पर क्यों ममता बनर्जी सरकार?

अस्पताल में यह सुविधाएं

एम्स अस्पताल (Haryana) में कार्डियोलॉजी, गैस्ट्रो-एंटरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, एंडोक्रिनोलॉजी, बर्न्स प्लास्टिक सर्जरी, यूरोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, ब्लड बैंक, फॉर्मेसी और प्रयोगशालाएं सहित अन्य देखभाल सेवाएं उपलब्ध होंगी।

OTT INDIA खबरों से रखे अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें।