loader

Underwater Metro: देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो का पीएम मोदी आज करेंगे उद्घाटन, इस राज्य में शुरू होगी सेवा

Underwater Metro
Underwater Metro

Underwater Metro: कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी पश्चिम बंगाल दौरे पर पहुंचे है। वहां एक कार्यक्रम में अत्याधुनिक मेट्रो रेल सेवा देशवासियों को समर्पित करेंगे। इस अंडरवाटर मेट्रो का निर्माण कोलकाता की हुगली नदी के नीचे कराया गया है।

अंडरवाटर मेट्रो रेल का उद्घाटन 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कुछ दिनों पहले कोलकाता मेट्रो रेल सेवाओं की समीक्षा की थी। यह मेट्रो यात्रियों के लिए पूरी तरह बनकर तैयार हो चुकी है। अंडरवाटर मेट्रो रेल को प्रधानमंत्री बुधवार को देश को समर्पित कर देंगे। अंडरवाटर मेट्रो के साथ पीएम कवि सुभाष-हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो खंड और तारातला-माजेरहाट मेट्रो खंड का भी उद्घाटन करेंगे। इसके साथ पीएम मोदी देश भर में कई अन्य प्रमुख मेट्रो और रैपिड ट्रांजिट परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।

भारत की पहली परिवहन सुविधा

इसके साथ पीएम पिंपरी चिंचवड़ मेट्रो-निगड़ी के बीच पुणे मेट्रो रेल परियोजना चरण 1 के विस्तार की आधारशिला भी रखेंगे। इस 16.5 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन हुगली के पश्चिमी तट पर स्थित हावड़ा को पूर्वी तट पर साल्ट लेक शहर से जोड़ती है। इसमें 10.8 किलोमीटर हिस्सा भूमिगत है। यह भारत की पहली ऐसी परिवहन परियोजना है। जिसमें मेट्रो रेल नदी के नीचे बनी एक सुरंग (Underwater Metro) से गुजरेगी।

यह भी पढ़े: योगी कैबिनेट का हुआ विस्तार, ये चार दिग्गज हुए मंत्रिमंडल में शामिल

अंडरवाटर मेट्रो में 5G इंटरनेट

वहीं अधिकारियों के अनुसार अंडरवाटर मेट्रो में लोगों को 5G इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही टनल में पानी की एक बूंद भी प्रवेश नहीं कर सकती है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने फरवरी 2020 में रेल साल्ट लेक सेक्टर और साल्ट लेक स्टेडियम को जोड़ने वाले अंडरवाटर मेट्रो (Underwater Metro) के पहले चरण का उद्घाटन किया था। ये मेट्रो केवल 45 सेकंड में हुगली नदी के नीचे 520 मीटर की दूरी तय करेंगी।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]