Bangladesh Election 2024: बांग्लादेश में हिंसा और मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनालिस्ट पार्टी और सहयोगियों के बहिष्कार के बीच 12वें आम चुनाव सम्पंन हुए है। जिसमें बांग्लादेश (Bangladesh) की पीएम शेख हसीना ने लगातार चौथा कार्यकाल के लिए जीत हासिल की है। जबकि शेख हसीना पांचवीं बार पीएम पद की शपथ लेगी।
हसीना की गोपालगंज-3 से जीत
बांग्लादेश में रविवार 7 जनवरी को हुए आम चुनाव में प्रधानमंत्री और आवामी लीग की प्रमुख शेख हसीना गोपालगंज-3 संसदीय सीट से जीत दर्ज की है। शेख हसीना को 249,965 वोट मिले है। जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी और बांग्लादेश (Bangladesh) सुप्रीम पार्टी केएम निजाम उद्दीन लश्कर को महज 469 वोट ही मिले है। इस आम चुनाव में हसीना की पार्टी अवामी लीग ने 200 सीटों पर जीत हासिल कर दो तिहाई बहुमत हासिल किया है।
यह भी पढ़े: संसद रत्न और महारत्न के लिए चुने गए ये सांसद, 17 फरवरी को दिया जाएगा सम्मान
हसीना का लगातार चौथा कार्यकाल
वहीं विपक्षी जातीय पार्टी 10 और निर्दलीय 45 सीटों पर विजयी हुए हैं। शेख हसीना ने 1986 से आठ बार गोपालगंज-3 सीट पर जीत हासिल की है। प्रधानमंत्री शेख हसीना लगातार चौथा कार्यकाल हासिल करने वाली हैं। उनका अब तक का यह पांचवां कार्यकाल होगा। हसीना 2009 से बांग्लादेश (Bangladesh) में शासन कर रही हैं। अब तक के रुझानों के अनुसार, अवामी लीग के उम्मीदवार ज्यादातार सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।
विपक्षी दलों का चुनाव बहिष्कार
इससे पहले रविवार को आम चुनाव के लिए मतदान के दौरान हिंसा की छिटपुट घटनाएं भी सामने आईं थी। बांग्लादेश में मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) और उसके सहयोगी दलों ने चुनाव का बहिष्कार किया है। यह मतदान समाप्त होने के बाद रविवार को मतगणना शुरू हुई। बांग्लादेश (Bangladesh) के मुख्य निर्वाचन आयुक्त काजी हबीबुल अवल ने बताया कि शुरुआती अनुमान के मुताबिक मतदान लगभग 40 प्रतिशत था।
यह भी पढ़े: संसद रत्न और महारत्न के लिए चुने गए ये सांसद, 17 फरवरी को दिया जाएगा सम्मान
OTT INDIA खबरों से रखे अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।