भाजपा के पूर्व सांसद और दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कालकाजी से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिदूड़ी के विवादित बयान पर सांसद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi vs Ramesh Bidhuri) ने चुप्पी तोड़ी है। हालांकि बिधूड़ी ने अपने इस बयान पर खेद जताया था। अब प्रियंका गांधी ने बिधूड़ी के बयान पर जवाब दिया है।
सांसद प्रियंका गांधी ने दिया यह जवाब
मीडिया से बातचीत के दौरान केरल के वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी से जब बिधूड़ी के बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस पर संक्षेप में ही बात की। उन्होंने बिधूड़ी के बयान को बेतुका करार दिया। उसके बाद हंसते हुए कांग्रेस नेता ने तंज कसा, ‘अपने गालों के बारे में बात नहीं की उन्होंने…’ साथ ही उन्होंने फिर दोहराया कि यह फिजूल की बातें हैं। दिल्ली में विधानसभा चुनाव हैं, इसलिए यहां के महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात होनी चाहिए।
क्या कहा था प्रियंका गांधी के बारे में?
बता दें, दिल्ली विधान सभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। राजनीतिक पार्टियां इससे पहले ही अपने समीकरण बिठाने के लिए जोर-शोर से मैदान में हैं। इसी दौरान कालकाजी से बीजेपी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने उम्मीदवार बनते ही प्रियंका गांधी के बारे में विवादित बयान दिया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में बिधूड़ी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि- ‘कालकाजी की सभी सड़कों को प्रियंका गांधी की गाल जैसा बना देंगे।’ इसके साथ उन्होंने लालू यादव के उस पुराने बयान का हवाला दिया था, जिसमें उन्होंने हेमा मालिनी के बारे में विवादित टिप्पणी की थी।
बयान पर जताया था खेद
जब बिधूड़ी के इस बयान पर विवाद बढ़ा तो उन्होंने यह कहते हुए खेद जताया था कि उनका इरादा किसी का अपमान करना नहीं था। जबकि खेद जताने के कुछ ही समय बाद उन्होंने दिल्ली की सीएम आतिशी के बारे में विवादित टिप्पणी कर दी थी, जिसे लेकर आम आदमी पार्टी उन पर हमलावर थी।
कट सकता है बिधूड़ी का टिकट!
दिल्ली की सीएम आतिशी के खिलाफ कालकाजी सीट से उतारे गए भाजपा के दिग्गज नेता रमेश बिधूड़ी का टिकट कटने का आसार हैं। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उनके विवादों को लेकर बीजेपी में मंथन चल रहा है। यह चर्चा जोरों पर है कि उनका टिकट रद्द किया जा सकता है या फिर उन्हों किसी दूसरी सीट से उतारा जा सकता है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि कालकाजी सीट पर बीजेपी किसी महिला उम्मीदवार को उतार सकती है। हालांकि अभी यह चर्चा शुरुआती दौर में है। बिधूड़ी दक्षिणी दिल्ली से दो बार सांसद और तीन बार विधायक रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें: