Propose Day Wishes In Hindi

Propose Day Wishes In Hindi: प्रपोज डे पर अपने पार्टनर को भेजें रोमांटिक मैसेज और ऐसे करें अपने प्यार का इजहार

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Propose Day Wishes In Hindi: कपल्स के लिए फरवरी का सबसे (Propose Day Wishes In Hindi) खास वीक की शुरूआत हो चुकी है। रोज डे से लेकर किस डे सेलिब्रेट करने के बाद 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ इस वीक का समापन होगा। इस वीक का लव कपल्स पूरे साल बेसब्री के साथ इंतजार करते है। वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन प्रपोज डे के रूप में मनाया जाता है। वैसे देखा जाए तो अपने पार्टनर, क्रश या दोस्तों से अपना प्यार इजहार करने का कोई समय नहीं होती है। लेकिन कपल्स अपने प्यार के इजहार के लिए इस प्रपोज डे को सबसे बेस्ट मानते है।

 

Propose Day Wishes In Hindi

 

इस दिन कपल्स बिना झिझक के अपने पार्टनर से अपनी दिल की बात कह सकते है। लेकिन कई बार हम आमने सामने अपनी बात बोलने में हिचकिचाहट महसूस करते है तो ऐसे में रोमांटिक मैसेज का सहारा ले सकते है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही चुनिंदा रोमांटिक मैसेज और कोट्स लेकर आए है जिसे भेजकर आप अपनी मन की बात आसानी से अपने पार्टनर तक पहुंचा सकते है और उन्हें स्पेशल फील करवा सकते है।

Propose Day Message in Hindi :-

1. अच्छा लगता हैं तेरा नाम
मेरे नाम के साथ जैसे
कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो
किसी हसीन शाम के साथ !

2. मेरी आंखों की गहराई में छिपे प्यार को समझो
क्योंकि होंठों से हम कुछ बयां कर नहीं पाते कैसे करें
अपना हाल-ए-दिल बयां ऐ सनम
एक तुम ही हो तो जिसके बिना हम रह नहीं सकते
Happy Propose Day 2024!

 

Propose Day Wishes In Hindi

 

3. जब तुमने सोचा एक पल के लिए,
अंजाम-ए-दीवानगी क्या होगी,
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए.
Happy Propose Day 2024!

4. लड़की की नजरों में नजाकत होती है,
उसके इंकार में भी इजाजत होती है,
पीछे पड़ जाओ जब तक हां ना बोले,
क्योंकि देर से हां करना लड़कियों की आदत होती है.
Happy Propose Day 2024!

5. कसूर तो था ही इन निगाहों का जो चुपके से दीदार कर बैठा
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा
हैप्पी प्रपोज डे डियर!

6. वो पूछते है हमें
क्या हुआ है तुम्हें?
अब उन्हें कैसे बताए?
उन्हीं से मोहब्बत हुई है।

7. हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो
सारे जहां की खुशियां तेरे दामन में रख देंगे
हमसे प्यार का इजहार कर के तो देखो।

8. उन्हें चाहना हमारी कमज़ोरी है,
उनसे कह नहीं पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यों नहीं समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इज़हार इतना जरूरी है।
Happy Propose Day 2024

 

Propose Day Wishes In Hindi

 

9.मेरे साथ कुछ दूर चलो,
अपने दिल की सारी कहानी कह देंगे।
समझ न पाए जिस बात को तुम आंखों से,
उसे हम अपनी जुबां से कह देंगे।
हैप्पी प्रपोज डे 2024

10. तुम्हारी मुस्कान मेरी धुप में रौंगतें भर देती हैं
और आज मैं तुमसे एक साथ बारिश में नाचने का सपना देख रहा हूँ
क्या तुम मेरे साथ ये सपना साकार करना चाहोगी?”

11. तुम्हारे साथ रहते रहते
तुम्हारी चाहत सी हो गई है
तुमसे बात करते करते
तुम्हारी आदत सी हो गई है
एक पल ना मिले तो बेचैनी सी लगती है
दोस्ती निभाते निभाते
तुमसे मोहब्बत सी हो गई हैं।

12. कुछ बीते पल की यादें सजाए रखना,
कुछ आने वाले पल से आरजू लगाए रखना,
ये पल तो यूं ही आते-जाते रहेंगे,
बस होठों पे अपनी मुस्कुराहट बनाए रखना!

Propose Day Message in English :-

 

 

Propose Day Wishes In Hindi

 

1. I make a promise for a lifetime, to never leave your hand throughout my life. Happy Propose Day, love!

2. Dil ye mera Tumse Pyar karna chahta hai,
Apni Mohabbat ka izhaar karna chahta hai,
Dekha hain jab se Tumhe aye mere Sanam,
Sirf tumhara hi Dedaar karne ko dil chahta h.
Happy Propose Day!

3. All I wanted was someone who takes good care of me,
All I wanted was someone who’d always be there for me,
All I wanted was someone who would never lie,
And look I found You!
Happy Propose Day!

4. Dil karta hain zindagi tujhe de du,
Zindagi ki saari khusiyan tujhe de du.
De de agar tu mujhe bharosa apne saath ka.
To yakeen maan apni saanse bhi tujhe de du…

5. I can never forget the warmth of your love, and I want to feel it every day. So will you be mine?

6. I have opened an emotional bank account for you. So, fill this account with your love, and you will get it back with interest.

 

 

Propose Day Wishes In Hindi

 

 

7. Love is not something you find. Love is something that finds you! I want to be with you until the sun falls from the sky. Happy Propose Day!

8. On this special day, would you promise to be with me today and forever? Happy Propose Day!
Happy Propose Day

9. Spending the rest of my life with you is one of the biggest dreams of my life. Happy Propose Day, my love.

10. ou have made me one of the happiest people on earth, a joy that no one else could bring. I want to be with you for the rest of my life. Happy Propose Day, my love!

यह भी पढ़ें: Bhishma Ashtami 2024: इस साल कब मनाया जाएगा भीष्म अष्टमी का पर्व? जानिए इसका महत्व और शुभ मुहूर्त

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।