राजधानी दिल्ली की तरफ किसानों ने कूच किया है। नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर तैनात सुरक्षाकर्मी किसानों को रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन किसान रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली की ओर मार्च करते हुए नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल पर पुलिस बैरिकेड्स पर चढ़ गए हैं। पुलिस लगातार घेरा बढ़ाकर उन्हें रोकने की कोशिश कर रही है।
दिल्ली की तरफ बढ़ रहे हैं किसान
बता दें कि भारतीय किसान परिषद (BKP) समेत कई किसान संगठन नए कृषि कानूनों के तहत उचित मुआवजा और लाभ की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान परिषद का मार्च 2 दिसंबर यानी आज से नोएडा से शुरू हुआ है, जबकि अन्य संगठन 6 दिसंबर को दिल्ली की ओर कूच करेंगे। अपनी मांग को लेकर दिल्ली आने वाले किसानों को रोकने के लिए भारी सुरक्षाबलों की तैनात की गई है, लेकिन प्रदर्शनकारी किसान रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं।
दिल्ली पुलिस ने बढ़ाया घेरा
संसद का शीतकालीन सत्र चलने के कारण दिल्ली पुलिस प्रदर्शनकारी किसानों को दिल्ली की तरफ आने से रोकना चाहती है। इसके लिए पुलिस के अधिकारियों ने सभी बॉर्डर पर सख्ती बढ़ा दी है। वहीं किसानों के विरोध प्रदर्शन के बीच दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भारी सुरक्षा तैनाती और वाहनों की जांच की जा रही है। इसके अलावा चिल्ला बॉर्डर पर पुलिस भी कई वाहन खड़े हुए हैं।
बीएनएस की धारा 163 लागू
किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च को लेकर जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था पर जॉइंट सीपी संजय कुमार ने बताया कि संसद सत्र को देखते हुए नई दिल्ली इलाके में बीएनएस की धारा 163 लागू कर दी गई है। वहीं महामाया फ्लाईओवर, चाहे वह जिले की सीमा हो, डीएनडी हो या कालिंदी, बिना अनुमति के भीड़ नहीं घुस पाएगी, इसके लिए जवानों की अतिरिक्त तैनाती की गई है। वहीं सीमाओं पर सीएपीएफ, स्थानीय पुलिस, बैरिकेडिंग की गई है। इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है।
प्रदर्शनकारी किसानों ने वापस जाने के लिए रखी शर्ते
प्रदर्शनकारी किसानों को रोकने की कोशिश कर रही है। दिल्ली कूच के लिए निकले किसानों ने नोएडा पुलिस का एक घेरा तोड़ दिया है, इसे तोड़कर किसान आगे बढ़ रहे हैं। वहीं पुलिस अधिकारी जब किसानों को वापस जाने के लिए कह रहे हैं, तो उनका कहना है कि सरकार हमारी सभी मांगें मान ले, तो हम चले जाएंगे वापस। हालांकि प्रदर्शकारियों को रोकने के लिए दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर दिल्ली की तरफ से भी बड़ी संख्या में सुरक्षा बल और पुलिस तैनात हैं।