Psl 2025 David Warner: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ डेविड वार्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट जगत को अलविदा कह दिया है। अब वो आईपीएल की जगह पाकिस्तान सुपर लीग में खेलते नज़र आएंगे। इससे पहले उन्होंने कभी पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा नहीं लिया। लेकिन अब उनको आईपीएल में कोई खरीददार नहीं मिला तो PSL की तरफ अपना रुख कर लिया। बता दें पीएसएल के 10वें सीजन की शुरुआत 11 अप्रैल से होने वाली है। इससे पहले कराची किंग्स की टीम ने अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी है।
डेविड वार्नर को PSL में इस टीम की मिली कप्तानी
हाल ही में डेविड वार्नर पर लगे कप्तानी से बैन को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हटा दिया था। जिसके बाद वो फिर कप्तान के रूप में बिग बैश में हिस्सा ले चुके हैं। अब उनको पाकिस्तान सुपर लीग में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। पीएसएल की टीम कराची किंग्स ने पूर्व ऑस्ट्रेलिया ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर को कप्तानी का जिम्मा सौंपा है, इससे पहले ये जिम्मेदारी शान मसूद के पास थी। लेकिन पीसीएल के इस सीजन में वार्नर कप्तान की भूमिका में नज़र आएंगे।
आईपीएल में नहीं मिला था कोई खरीददार
बता दें डेविड वॉर्नर को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में कोई खरीददार नहीं मिला था। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज वार्नर विदेशी खिलाड़ी के रूप में आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। इसके बावजूद नीलामी के दौरान किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनमें रुचि नहीं दिखाई और वह अनसोल्ड रह गए। उन्होंने 2009 से 2024 तक 184 मैचों में 6565 रन बनाए, जिसमें 4 शतक और 62 अर्धशतक शामिल हैं। उनकी औसत 40.52 और स्ट्राइक रेट 139.77 रही है।
11 अप्रैल से होगी शुरुआत
बता दें पीएसएल के 10वें सीजन की शुरुआत 11 अप्रैल से होने वाली है। बता दें इस्लामाबाद यूनाइटेड का सामना दो बार के चैंपियन लाहौर कलंदर्स से 11 अप्रैल को रावलपिंडी में होने वाले सीजन के पहले मैच में होगा। इस बार पीसीएल में कुल 34 मुकाबले खेल जाएंगे।
यह भी पढ़ें:
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया